कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। 13 वर्षीय छात्र निश्चित ए, जो कि आठवीं कक्षा में पढ़ता था, उसका अपहरण कर लिया गया और फिर जलाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका शव गुरुवार को कग्गलिपुरा रोड के पास एक सुनसान इलाके से बरामद हुआ।
ट्यूशन के लिए निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा
बुधवार शाम करीब 5 बजे निश्चित अपने घर से ट्यूशन के लिए निकला था, लेकिन जब वो रात 7:30 बजे तक वापस नहीं लौटा, तो उसके माता-पिता ने ट्यूशन टीचर को फोन किया। टीचर ने बताया कि निश्चित तय समय पर ट्यूशन से निकल चुका है।
परेशान माता-पिता ने जब उसकी तलाश शुरू की, तो अरेकेरे फैमिली पार्क के पास उन्हें बेटे की साइकिल मिली। इसी दौरान उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें 5 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई।
अपहरण का मामला दर्ज, और फिर खौफनाक खुलासा
परिजनों की शिकायत पर हुलीमावु पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ। पुलिस की तकनीकी टीमों ने जांच शुरू की और मोबाइल ट्रैकिंग, सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगे। गुरुवार को तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को कग्गलिपुरा रोड के पास एक जला हुआ शव मिला। बाद में शव की पहचान निश्चित के रूप में की गई।
पहचान मिटाने की कोशिश, पुलिस को अपहरण और हत्या दोनों का शक
पुलिस को शुरुआती जांच में संदेह है कि पहले छात्र का अपहरण किया गया, फिर उसकी हत्या कर शव को जलाकर पहचान मिटाने की कोशिश की गई।
पुलिस अब कॉल डिटेल्स, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के जरिए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि हत्या और अपहरण दोनों पहलुओं से जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।