Wednesday, July 30, 2025
HomeNationalफार्म हाउस में घुसे हमलावर, सुरेश गंगवार पर जानलेवा हमला – ग्रामीणों...

फार्म हाउस में घुसे हमलावर, सुरेश गंगवार पर जानलेवा हमला – ग्रामीणों ने एक को पकड़ा, दो फरार

Date:

जिला पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष रेनू गंगवार के पति सुरेश गंगवार पर मंगलवार देर रात जानलेवा हमला हुआ। यह हमला उस समय हुआ जब तीन अज्ञात हमलावर उनके ‘बरा’ स्थित फार्म हाउस में घुसने की कोशिश कर रहे थे। ग्रामीणों की सतर्कता से एक हमलावर को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि दो अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। मौके से हमलावरों की कार भी बरामद हुई है।

सुरेश गंगवार बोले – हत्या की थी मंशा, पहले से था अंदेशा

सुरेश गंगवार ने बताया कि तीन लोगों ने फार्म हाउस का ताला तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया। उनकी मंशा हत्या करने की थी, लेकिन समय रहते स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और एक को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि उन्हें पहले से अपनी हत्या की साजिश की आशंका थी, जिसकी जानकारी कई बार पुलिस अधिकारियों को दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें कोई सुरक्षा नहीं दी गई।

हथियारों से लैस थे हमलावर, इलाके में मचा हड़कंप

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर हथियारों से लैस थे। घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण फार्म हाउस पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि अगर पुलिस पहले से सतर्क होती तो यह हमला रोका जा सकता था।

हमलावर की कार से मिले मतगणना सहायक के दस्तावेज

पकड़े गए हमलावर की कार से मतगणना सहायक के फोटो लगे कुछ कागज़ बरामद हुए हैं। यह अब जांच का विषय है कि ये दस्तावेज हमलावरों के पास कैसे पहुंचे।

जनप्रतिनिधियों ने मांगी सुरक्षा, लोकतंत्र पर हमला बताया

घटना के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने सुरेश गंगवार को तत्काल सुरक्षा देने की मांग की है। उनका कहना है कि एक जनप्रतिनिधि के परिवार को इस तरह निशाना बनाना लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है।

पुलिस कर रही पूछताछ, दो हमलावर अब भी फरार

फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है और दो फरार हमलावरों की तलाश में दबिशें दे रही है। इस हमले के पीछे किसका हाथ है और इसके पीछे की असली साजिश क्या है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। उधर, इस हमले से ग्रामीणों में आक्रोश है और वे आरोपियों को जल्द सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।

Latest stories

‘हिंदू धर्म में बराबरी नहीं तो धर्मांतरण नहीं रुकेगा’ – सपा सांसद का बयान

फिरोजाबाद: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव...

सरकार का अलर्ट: इन ऐप्स को फोन में रखना है खतरे का संकेत, तुरंत करें डिलीट

सरकार लगातार लोगों को साइबर क्राइम से सतर्क रहने...