Wednesday, July 30, 2025
HomeNational'हिंदू धर्म में बराबरी नहीं तो धर्मांतरण नहीं रुकेगा' - सपा सांसद...

‘हिंदू धर्म में बराबरी नहीं तो धर्मांतरण नहीं रुकेगा’ – सपा सांसद का बयान

Date:

फिरोजाबाद: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव रामजी लाल सुमन ने धर्मांतरण को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक हिंदू धर्म में समानता नहीं आएगी, तब तक देश में धर्मांतरण को कोई नहीं रोक सकता। वह फिरोजाबाद में समाजवादी पार्टी के एक कार्यक्रम में मीडिया से बात कर रहे थे।

‘धर्म परिवर्तन की जिम्मेदारी हिंदू धर्म के ठेकेदारों की है’

सपा सांसद ने कहा कि स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी ने भी यह कहा था कि अगर हिंदू धर्म समानता का धर्म नहीं बन सकता, तो उसका नष्ट हो जाना बेहतर है। उन्होंने आरोप लगाया कि धर्म परिवर्तन की पूरी जिम्मेदारी हिंदू धर्म के उन ठेकेदारों की है, जो आज भी समाज में भेदभाव को जिंदा रखे हुए हैं।

रामजी लाल सुमन ने कहा, “जब तक हिंदू धर्म में विषमता बनी रहेगी और समता का भाव नहीं होगा, तब तक इस देश में धर्म परिवर्तन होता रहेगा। इसे कोई नहीं रोक सकता।”


‘यह देश मनु महाराज के नहीं, बाबा साहब के संविधान से चलेगा’

फिरोजाबाद के सपा जिला कार्यालय में आयोजित आरक्षण दिवस एवं संविधान स्तंभ स्थापना दिवस के मौके पर उन्होंने कहा कि “यह देश मनु महाराज के बनाए संविधान से नहीं, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के संविधान से चलेगा, जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की बात करता है।”

उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “जब हम किसी पीड़ित व्यक्ति से मिलने जाते हैं, तो भाजपा का प्रशासन हमें रोक देता है। क्या यह संविधान का अपमान नहीं है?”


‘बूथ को बचाना है, संविधान को बचाना है’

इस अवसर पर सपा सांसद अक्षय यादव ने भी संविधान की रक्षा का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “आज जरूरत है कि हम बूथ को बचाएं, वोटर लिस्ट को बचाएं और संविधान की रक्षा करें।” उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी हर मुद्दे पर सदन में बहस के लिए तैयार है।

इस कार्यक्रम का संचालन सपा जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव ने किया। इस दौरान सपा विधायक डॉ. मुकेश वर्मा, विधायक इंजी. सचिन यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र चंचल सहित कई नेता मौजूद रहे।


सांसदों को भेंट की गई संविधान की प्रति

कार्यक्रम में भारतीय हलधर किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष ऋषभ यादव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन और सांसद अक्षय यादव को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर द्वारा रचित संविधान की प्रति भेंट की। यह भेंट आरक्षण दिवस के मौके पर प्रतीक रूप में दी गई।

Latest stories

सरकार का अलर्ट: इन ऐप्स को फोन में रखना है खतरे का संकेत, तुरंत करें डिलीट

सरकार लगातार लोगों को साइबर क्राइम से सतर्क रहने...