Wednesday, July 16, 2025
HomeNationalमुंबई में टेस्ला का पहला शोरूम लॉन्च, मॉडल Y SUV की कीमत...

मुंबई में टेस्ला का पहला शोरूम लॉन्च, मॉडल Y SUV की कीमत 60 लाख रुपये से शुरू

Date:

प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अग्रणी कंपनी टेस्ला ने भारत में अपने सफर की औपचारिक शुरुआत कर दी है। कंपनी ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित मेकर मैक्सिटी मॉल में अपना पहला शोरूम लॉन्च किया है। इस शोरूम के साथ टेस्ला ने भारत में अपनी पहली कार Model Y SUV पेश की है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹60 लाख रखी गई है।

यह नया शोरूम केवल बिक्री केंद्र नहीं बल्कि एक डिस्प्ले और ग्राहक अनुभव केंद्र के रूप में भी काम करेगा, जहां ग्राहक टेस्ला की तकनीक और फीचर्स को करीब से देख और समझ सकेंगे। टेस्ला ने शोरूम लॉन्च से पहले अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल X (पूर्व में ट्विटर) पर एक टीज़र पोस्ट के ज़रिए इसकी घोषणा की थी, जिसमें लिखा था – “जल्द ही आ रहा है”।

शंघाई से होगा वाहनों का आयात

भारत में लॉन्च की गई शुरुआती Model Y इकाइयाँ टेस्ला की शंघाई स्थित गीगाफैक्ट्री से आयात की जाएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने भारत में डेमो और टेस्ट ड्राइव के लिए पहले ही छह Model Y यूनिट्स मंगवा ली हैं, जो मुंबई शोरूम में उपलब्ध हैं।

सुपरचार्जर नेटवर्क की भी तैयारी

टेस्ला ने भारत में अपनी सेवाओं को मजबूती देने के लिए लगभग 8.5 करोड़ रुपये (1 मिलियन डॉलर) के सुपरचार्जर और अन्य आवश्यक उपकरण भी आयात किए हैं। ये चार्जिंग स्टेशन जल्द ही मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में लगाए जाएंगे ताकि ग्राहकों को बेहतर सुविधा मिल सके।

सर्विस और सपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर

टेस्ला फिलहाल कुर्ला (पश्चिम), मुंबई में एक समर्पित सर्विस सेंटर तैयार कर रही है, जहां कारों के रखरखाव और बिक्री के बाद की सेवाएं दी जाएंगी। इसके साथ ही, टेस्ला की भारत में मौजूदा मौजूदगी में बेंगलुरु में रजिस्टर ऑफिस और पुणे में एक इंजीनियरिंग हब भी शामिल है, जो भविष्य में कंपनी के विस्तार की योजनाओं को मजबूत आधार देगा।

Latest stories

रोजगार मेला: पीएम मोदी ने 51,000 युवाओं को सौंपी नियुक्ति, बोले- भर्ती अब बिना पर्ची, बिना खर्ची

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के...