Saturday, July 12, 2025
HomeNationalरोजगार मेला: पीएम मोदी ने 51,000 युवाओं को सौंपी नियुक्ति, बोले- भर्ती...

रोजगार मेला: पीएम मोदी ने 51,000 युवाओं को सौंपी नियुक्ति, बोले- भर्ती अब बिना पर्ची, बिना खर्ची

Date:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित 16वें रोजगार मेले में देशभर के विभिन्न सरकारी विभागों में चुने गए 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता और योग्यता के आधार पर चयन ही हमारी पहचान है — बिना पर्ची, बिना खर्ची

‘सरकारी नौकरी के नए द्वार खुले हैं’

प्रधानमंत्री ने कहा, “आज भारत सरकार में युवाओं को पक्की नौकरी देने का अभियान तेजी से चल रहा है। लाखों युवाओं को अब तक ऐसे रोजगार मेलों के माध्यम से सरकारी नौकरी मिल चुकी है। आज 51 हजार से ज्यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर मिले हैं, जो अब राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनेंगे।”

‘आपका लक्ष्य एक — राष्ट्रसेवा’

पीएम मोदी ने नव-नियुक्त कर्मचारियों से कहा, “आप अलग-अलग विभागों में हैं, लेकिन आपका लक्ष्य एक है — राष्ट्र सेवा। हमारी प्राथमिकता है नागरिक पहले। आप सभी को देश की सेवा का बड़ा मंच मिला है, जिसके लिए मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं।”

भारत की दो सबसे बड़ी ताकतें: युवा और लोकतंत्र

प्रधानमंत्री ने कहा, “आज पूरी दुनिया मान रही है कि भारत के पास दो सबसे बड़ी ताकतें हैं — डेमोग्राफी यानी युवा जनसंख्या और डेमोक्रेसी यानी मजबूत लोकतंत्र। यही हमारी प्रगति की असली पूंजी है।”

प्राइवेट सेक्टर में भी नए रोजगार के अवसर

पीएम ने बताया कि सरकार न सिर्फ सरकारी बल्कि निजी क्षेत्र में भी रोजगार सृजन पर जोर दे रही है। हाल ही में लॉन्च की गई Employment Linked Incentive Scheme का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्राइवेट सेक्टर में पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार ₹15,000 की सहायता देगी। इसके लिए 1 लाख करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है और इससे करीब 3.5 करोड़ नए रोजगार तैयार होंगे।

विदेशों में भी युवाओं की मांग

हाल ही में प्रधानमंत्री की पांच देशों की यात्रा हुई थी, जिसका जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “हर देश में भारत की युवाशक्ति की चर्चा हो रही है। वहां हुए समझौते न सिर्फ हमारे संबंधों को मजबूत करेंगे, बल्कि भारतीय युवाओं के लिए नए अवसर भी लाएंगे।”

भारत बन रहा है तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अब दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। यह देश के युवाओं की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने ILO की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में 90 करोड़ से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया है, जिससे नए रोजगार के अवसर भी पैदा हुए हैं।

विकास के यज्ञ में सबकी भागीदारी जरूरी

अपने संबोधन के अंत में पीएम मोदी ने कहा, “देश में जो विकास का महायज्ञ चल रहा है, उसमें अब आपकी भागीदारी भी जरूरी है। सरकार की भूमिका सिर्फ योजना बनाने तक नहीं होनी चाहिए, बल्कि लोगों की मदद और प्रोत्साहन तक होनी चाहिए। हर नागरिक के पास आगे बढ़ने का अवसर हो — यही हमारा प्रयास है।”

Latest stories

AI वीडियो का खेल खत्म! यूट्यूब लेकर आया नया अपडेट जानिए…

YouTube ने अपने क्रिएटर्स को हमेशा ओरिजिनल, दिलचस्प और...