Thursday, July 10, 2025
HomeNationalभूकंप के तेज झटकों से दहली दिल्ली-NCR, यूपी और हरियाणा, जानें कितनी...

भूकंप के तेज झटकों से दहली दिल्ली-NCR, यूपी और हरियाणा, जानें कितनी रही तीव्रता

Date:

नई दिल्ली, 10 जुलाई 2025: आज सुबह उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को हिला कर रख दिया। दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में सुबह 9:04 बजे धरती कांपी। भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में था और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई। झटकों के बाद लोग डर के मारे घरों, दफ्तरों और इमारतों से बाहर निकल आए।


झज्जर रहा भूकंप का केंद्र, कई जिलों में महसूस हुए झटके

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी। हरियाणा के सोनीपत और झज्जर में झटके साफ महसूस किए गए। स्थानीय निवासियों के मुताबिक, करीब 9:05 बजे कुछ सेकंड तक धरती हिलती रही। उत्तर प्रदेश के मेरठ और हापुड़ जिलों में भी कंपन महसूस की गई, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।


दिल्ली-NCR भूकंप के लिहाज से संवेदनशील

दिल्ली-NCR को भूकंप के मामले में जोन-IV में रखा गया है, जो देश का दूसरा सबसे संवेदनशील क्षेत्र है। यहां अक्सर हल्के से मध्यम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं, जिनका केंद्र दिल्ली से बाहर – कभी हिमालयी क्षेत्र तो कभी अफगानिस्तान तक – होता है। आज का भूकंप हालांकि क्षेत्र के भीतर ही केंद्रित था, जिससे झटके और ज्यादा असरदार लगे।


सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

भूकंप के झटकों के बाद सोशल मीडिया पर भी हलचल तेज हो गई। कई यूजर्स ने अपनी घबराहट जताई तो कई ने मीम्स और चुटकुलों के जरिए माहौल को हल्का करने की कोशिश की। ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर #Earthquake और #DelhiNCR ट्रेंड करने लगे।


कोई जान-माल की हानि नहीं

अब तक किसी प्रकार के नुकसान या हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। लेकिन विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी स्थिति में घबराएं नहीं। भूकंप जैसी आपदाओं में सावधानी और तत्परता ही सबसे बड़ा बचाव है।

Latest stories

AI वीडियो का खेल खत्म! यूट्यूब लेकर आया नया अपडेट जानिए…

YouTube ने अपने क्रिएटर्स को हमेशा ओरिजिनल, दिलचस्प और...

Apple के नए COO बने भारतीय मूल के सबीह खान, जानिए up से सिलिकॉन वैली तक का सफर

टेक्नोलॉजी की दुनिया की दिग्गज कंपनी Apple ने सबीह...

ट्रंप का तांबे पर 50% और दवाओं पर 200% टैरिफ का ऐलान, भारत पर क्या होगा इसका असर?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तांबे पर 50 प्रतिशत...