राजस्थान के चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र स्थित भानुदा गांव में मंगलवार सुबह भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान ट्रेनिंग मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दर्दनाक हादसे में विमान में सवार दोनों कर्मियों की मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और खेतों में आग लग गई।
ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, जगुआर ट्विन-सीटर फाइटर जेट एक प्रशिक्षण उड़ान पर था, जब वह भानुदा गांव के पास क्रैश हो गया। विमान से तेज धमाका सुनाई देने के बाद ग्रामीणों ने खेतों में आग और धुएं के गुबार देखे। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीम ने घटनास्थल को सील कर दिया है और सेना की रेस्क्यू टीम भी जांच के लिए मौके पर रवाना हो चुकी है।
दो शव बरामद, शिनाख्त जारी
चूरू के एसपी जय यादव ने पुष्टि की कि विमान के मलबे से दो क्षत-विक्षत शव बरामद हुए हैं। फिलहाल मृतकों की पहचान की प्रक्रिया सेना और प्रशासन की निगरानी में जारी है।
ग्रामीणों ने बुझाई खेत में लगी आग
गांववालों ने बताया कि क्रैश के बाद खेतों में भीषण आग लग गई थी, जिसे उन्होंने खुद अपने स्तर पर बुझाने की कोशिश की। गनीमत रही कि हादसा खेतों में हुआ, वरना गांव में भारी जान-माल की हानि हो सकती थी।
🔴#BREAKING : चूरू में रतनगढ़ के भानुदा गांव के पास फाइटर जेट क्रैश, देखिए तस्वीरें
लाइव अपडेट : https://t.co/kDcs3sBiIZ#Rajasthan | #FighterJet | @manogyaloiwal pic.twitter.com/dLSUzHjp8t
— NDTV India (@ndtvindia) July 9, 2025
जानिए क्या है जगुआर लड़ाकू विमान
-
जगुआर एक ब्रिटिश-फ्रेंच मूल का सुपरसोनिक अटैक एयरक्राफ्ट है
-
यह विमान नीची उड़ान भरते हुए दुश्मन के ठिकानों पर सटीक हमले के लिए जाना जाता है
-
अधिकतम ऊंचाई: 36,000 फीट
-
सिर्फ 1.5 मिनट में 30,000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने में सक्षम
-
अधिकतम गति: 1,700 किमी प्रति घंटा
-
यह महज 600 मीटर लंबी रनवे से भी उड़ान भर सकता है
जांच जारी, सेना करेगी कारणों का खुलासा
हादसे के वास्तविक कारणों की पुष्टि भारतीय वायुसेना की तकनीकी जांच के बाद की जाएगी। फिलहाल घटनास्थल को सील कर लिया गया है और विशेषज्ञ टीम जांच में जुट गई है।