टेक्नोलॉजी की दुनिया की दिग्गज कंपनी Apple ने सबीह खान को अपना नया मुख्य परिचालन अधिकारी (Chief Operating Officer – COO) नियुक्त किया है। यह बदलाव एक लंबे समय से नियोजित उत्तराधिकार योजना का हिस्सा है, जिसके तहत मौजूदा COO जेफ विलियम्स इस महीने के अंत तक अपना पद सबीह को सौंप देंगे।
क्या होगा सबीह खान का रोल?
सबीह खान इस समय Apple में ऑपरेशंस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर कार्यरत हैं। नए COO के रूप में वे अब कंपनी की वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला (Global Supply Chain) की निगरानी करेंगे, जिसमें उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना, योजना बनाना, निर्माण, खरीद, लॉजिस्टिक्स और डिलीवरी जैसी जिम्मेदारियां शामिल हैं।
इसके साथ ही वे Apple के सप्लायर रेस्पॉन्सिबिलिटी प्रोग्राम का भी नेतृत्व करते रहेंगे, जिसके अंतर्गत दुनिया भर में Apple के उत्पादन केंद्रों पर काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा और शिक्षा सुनिश्चित की जाती है।
Apple के CEO टिम कुक ने सबीह की तारीफ करते हुए कहा:
“सबीह एक शानदार रणनीतिकार हैं और Apple की मजबूत आपूर्ति प्रणाली के मुख्य वास्तुकारों में से एक हैं।”
कौन हैं सबीह खान?
-
जन्म: 1966, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश (भारत)
-
Apple में शामिल हुए: 1995
-
पिछला अनुभव: GE प्लास्टिक्स में एप्लिकेशन डेवलपमेंट इंजीनियर और टेक्निकल लीड
-
शिक्षा:
-
टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक
-
Rensselaer Polytechnic Institute (RPI) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री
-
Apple में अपने तीन दशकों के करियर में सबीह खान ने हर बड़े प्रोडक्ट लॉन्च में अहम भूमिका निभाई है, जिसमें iPhone, iPad और Mac जैसी डिवाइसेज शामिल हैं।
क्या है इस नियुक्ति का महत्व?
Apple जैसी ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी के शीर्ष पद पर किसी भारतीय मूल के व्यक्ति का पहुंचना न सिर्फ गौरव की बात है, बल्कि यह भारतीय टैलेंट की वैश्विक स्वीकार्यता का भी उदाहरण है। सबीह खान की नियुक्ति उन युवाओं के लिए प्रेरणा है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ बड़ा करना चाहते हैं।