Tuesday, July 8, 2025
HomeNationalबांग्लादेश-जापान समेत 14 देशों पर ट्रंप का टैरिफ वार, भारत को लेकर...

बांग्लादेश-जापान समेत 14 देशों पर ट्रंप का टैरिफ वार, भारत को लेकर दी डील की अच्छी खबर

Date:

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक अहम बयान में कहा है कि अमेरिका और भारत के बीच एक बड़ा व्यापार समझौता जल्द ही हो सकता है। सोमवार रात व्हाइट हाउस में इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मेजबानी के दौरान ट्रंप ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने 14 देशों पर नए आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने का एलान भी किया, जो 1 अगस्त से लागू होंगे।

ट्रंप ने कहा— अब अमेरिका व्यापार में कोई रियायत नहीं देगा
ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में स्पष्ट किया कि अमेरिका अब व्यापार के मामले में सख्त रुख अपनाएगा। उन्होंने कहा, “जो देश हमारे साथ निष्पक्ष व्यापार नहीं करेंगे, उन्हें टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। हम हर किसी से बात कर चुके हैं— या तो समझौता करें या टैरिफ झेलें।”

उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका ने ब्रिटेन और चीन के साथ पहले ही व्यापारिक समझौते कर लिए हैं। बाकी देशों को लेटर भेजकर टैरिफ की जानकारी दी जा रही है।

इन 14 देशों पर लगेगा टैरिफ
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर उन 14 देशों के नाम साझा किए, जिन पर 1 अगस्त से टैरिफ लगाया जाएगा। ये देश हैं:

  • थाईलैंड, कंबोडिया – 36%

  • बांग्लादेश, सर्बिया – 35%

  • म्यांमार, लाओस – 40%

  • इंडोनेशिया – 32%

  • दक्षिण अफ्रीका, बोस्निया – 30%

  • मलेशिया, कजाकिस्तान, जापान, दक्षिण कोरिया – 25%

ट्रंप ने इन देशों को चेताया कि अगर वे अमेरिका के सामान पर टैरिफ बढ़ाएंगे, तो अमेरिका भी अपने टैक्स और बढ़ा देगा। हालांकि उन्होंने यह विकल्प भी खुला रखा कि अगर ये देश अपनी व्यापार नीतियों में बदलाव करते हैं, तो टैरिफ कम किए जा सकते हैं।

1 अगस्त तक की मोहलत
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने बताया कि ट्रंप ने पहले तय की गई 9 जुलाई की टैरिफ डेडलाइन को अब 1 अगस्त तक बढ़ा दिया है। यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि संबंधित देशों को समझौते के लिए थोड़ा और समय मिल सके। इससे पहले अप्रैल में जब टैरिफ लगाए गए थे, तब शेयर बाजार और बॉन्ड मार्केट में हलचल देखने को मिली थी।

भारत के लिए उम्मीद की किरण
ट्रंप ने भारत के साथ संभावित व्यापार समझौते को लेकर उत्साह जताया। उन्होंने कहा, “हम भारत के साथ एक बड़े व्यापार समझौते के बहुत करीब हैं।” हालांकि उन्होंने इसकी विस्तृत जानकारी साझा नहीं की।
भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंध हमेशा से रणनीतिक रहे हैं। ऐसे में यह समझौता दोनों देशों की अर्थव्यवस्था के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

दुनिया भर में हलचल
ट्रंप की टैरिफ नीति ने वैश्विक व्यापार जगत में हलचल मचा दी है। कई देश अब अमेरिकी प्रशासन के संपर्क में हैं ताकि किसी तरह नए टैरिफ से बचा जा सके। आने वाले हफ्ते तय करेंगे कि भारत और अमेरिका के बीच यह संभावित व्यापार समझौता क्या वाकई एक बड़ा मोड़ लेकर आएगा।

Latest stories

उत्तराखंड: धामी सरकार AI से मजबूत करेगी टैक्स सिस्टम, बदलेगी राजस्व वसूली की तस्वीर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यकाल के पांचवें साल...

Udham Singh Nagar: अब ई-रिक्शा चालक सत्यापन कार्ड पहनकर चलाएंगे वाहन

ई-रिक्शा के अव्यवस्थित संचालन और लगातार बढ़ते ट्रैफिक जाम...

PM Modi In Brasilia: ब्रासीलिया में गूंजा ‘भारत माता की जय’, पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत – देखें खास वीडियो

ब्रासीलिया। ब्रासीलिया पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से...