अहमदाबाद विमान हादसे का जो पहला लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, उसे 17 साल के एक किशोर आर्यन ने बनाया था। पुलिस ने आर्यन का गवाह के तौर पर बयान दर्ज किया है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के अनुसार, आर्यन को हिरासत में नहीं लिया गया है और न ही वीडियो बनाने को लेकर कोई कानूनी कार्रवाई की गई है। वह अपने पिता के साथ खुद पुलिस के पास आया और अपना बयान दर्ज करवाया।
आए दिन बनाता था प्लेन के वीडियो
आर्यन अक्सर विमानों के टेकऑफ और लैंडिंग के वीडियो बनाता था। दुर्भाग्यवश, हादसे वाले दिन उसने उसी दौरान रिकॉर्डिंग शुरू की जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के बाद क्रैश हो गई। यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था, जिसमें कुल 242 लोग सवार थे। टेकऑफ के कुछ ही क्षणों बाद विमान एक मेडिकल कॉलेज की इमारत से टकरा गया। हादसे में 241 यात्रियों और कई अन्य लोगों की जान चली गई।
‘आवाज़ तक नहीं थी, प्लेन बेहद पास से गुजरा’
जिस घर के ऊपर से विमान गुजरा, वहां रहने वाली एक महिला ने बताया कि उस दिन विमान की आवाज सामान्य से अलग थी। उनके बच्चों ने कहा कि प्लेन बहुत नजदीक से जा रहा था और उसमें कोई आवाज तक नहीं आ रही थी। इसी दौरान आर्यन भी वहीं मौजूद था और उसने अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया। उसका इरादा सिर्फ अपने दोस्तों को दिखाने का था कि प्लेन कितनी नजदीक से उड़ता है, लेकिन कुछ ही सेकेंड बाद भयानक हादसा हो गया।
आर्यन बोला – “मैं बहुत डर गया था”
पत्रकारों से बात करते हुए आर्यन ने बताया कि रिकॉर्डिंग शुरू करने के 24 सेकेंड बाद ही हादसा हो गया। उसने कहा, “जो देखा, उससे बहुत डर गया था। मेरी बहन ने सबसे पहले वीडियो देखा और फिर पापा को बताया।” आर्यन की बहन ने भी कहा कि हादसे के बाद वह काफी डरा हुआ है, ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था और उस इलाके में अब नहीं रहना चाहता।
पूरी रात नहीं सोया, कुछ खाया तक नहीं
आर्यन का परिवार किराए के मकान में रहता है। मकान मालकिन के अनुसार, हादसे की रात आर्यन पूरी रात जागता रहा और कुछ खाया भी नहीं। वह पूरी तरह सदमे में था। पुलिस का कहना है कि आर्यन और उसके परिवार को गवाह के तौर पर बुलाया गया था और उसके बयान दर्ज कर लिए गए हैं।
पुलिस की अपील – अफवाहें न फैलाएं
इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहें न फैलाएं और जांच में सहयोग करें। आर्यन और उसका परिवार इस हादसे को भुलाना चाहता है, क्योंकि यह उनके लिए एक बेहद डरावना अनुभव था।