Friday, October 24, 2025
HomeNationalरुड़की के मशहूर कॉलेज में प्रैक्टिकल लेने आया असिस्टेंट प्रोफेसर गिरफ्तार

रुड़की के मशहूर कॉलेज में प्रैक्टिकल लेने आया असिस्टेंट प्रोफेसर गिरफ्तार

Date:

TN9 रूड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में स्थित मशहूर कॉलेज में से हैरान करने वाला सामने आया है। यहां बृहस्पतिवार को बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर की प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की गई थी। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.अब्दुल अलीम अंसारी परीक्षा लेने आया था। आरोप है कि असिस्टेंट प्रोफेसर ने छात्राओं को गलत तरीके से हाथ लगाया है। जिसमें आक्रोशित छात्रों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, यह पूरा मामला गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक महाविद्यालय का है। यहां प्रैक्टिकल लेने आए असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.अब्दुल अलीम अंसारी ने छात्राओं के साथ शर्मनाक हरकतें की है। बताया गया कि प्रैक्टिकल लेते समय डॉ.अब्दुल अलीम अंसारी छात्राओं को गलत ढंग से छू रहा था। इतना ही नहीं बल्कि एक छात्रा के हाथ पर उसने नंबर तक लिख दिया और उसे फोन करने की बात कही। जिसकी शिकायत छात्रों ने प्रधानाचार्य के पास की। साथ ही पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी।

इस मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.अब्दुल अलीम अंसारी को गिरफ्तार किया है। कॉलेज के स्टाफ समेत सभी छात्रों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जबकि पीड़ित छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। साथ ही असिस्टेंट प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया है।

Latest stories

किच्छा: बछिया के साथ दुष्कर्म का आरोप, कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

उत्तराखंड के किच्छा में एक चौंकाने वाला मामला सामने...

सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

किच्छा। कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी रोड पर हिमालयन प्रोग्रेसिव...

स्वदेशी दीपावली मेले से बढ़ी रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा की लोकप्रियता

रुद्रपुर, उत्तराखंड का एक औद्योगिक और सांस्कृतिक केंद्र, इस...

सावधान: मिठास के पीछे छिपा खतरा, क्या धीमा जहर तो नहीं खा रहे आप?

रुद्रपुर। दीपावली जैसे त्योहारी सीजन में मिलावटखोर सक्रिय हो...