Friday, October 24, 2025
HomeNationalपरिवहन विभाग की पुरानी वेबसाइट बंद, नई तकनीकी से काम शुरू

परिवहन विभाग की पुरानी वेबसाइट बंद, नई तकनीकी से काम शुरू

Date:

TN9 देहरादून: परिवहन विभाग की वेबसाइट ठप हो गई है, जिससे लोग परेशान हैं। विभाग ने जो नई वेबसाइट तैयार कराई है, वह नए प्लेटफॉर्म पर लांच नहीं हो पा रही है। इस वेबसाइट पर विभाग की सभी सेवाओं के लिंक उपलब्ध थे।

परिवहन विभाग की वेबसाइट के माध्यम से टैक्स जमा कराने से लेकर चारधाम यात्रा के ग्रीन कार्ड तक की सुविधा मिलती है। इसी वेबसाइट पर सभी विभागीय गतिविधियों का अपडेट भी होता है। केंद्रीय परिवहन मंत्रालय की परिवहन वेबसाइट के साथ ही अन्य सभी वेबसाइट के लिंक भी इसी माध्यम से एक ही जगह पर मिल जाते हैं। विभागीय निविदाएं इसके माध्यम से जारी की जाती हैं।

तकनीकी विशेषज्ञ नई वेबसाइट को लांच करने में जुटे हुए
बीते कई दिनों से वेबसाइट ठप पड़ी है। पूछताछ करने पर पता चला कि एनआईसी ने पुरानी तकनीकी पर आधारित होने के चलते इस वेबसाइट को बंद कर दिया है। नई तकनीकी पर आधारित वेबसाइट तैयार की जा चुकी है, लेकिन इसे लांच करने में बार-बार तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं। इस कारण लोगों को इसकी सुविधान नहीं मिल पा रही।

संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने बताया कि तकनीकी विशेषज्ञ नई वेबसाइट को लांच करने में जुटे हुए हैं। उम्मीद है कि इसी सप्ताह नई वेबसाइट सुचारू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्रीन कार्ड बनाने के लिए सीधे https://greencard.uk.gov.in/ के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।

कई और विभागों की वेबसाइट ठप

एनआईसी की पुराने सर्वर और पुरानी तकनीकी पर चल रहीं कई और वेबसाइटें बंद हो गई हैं। इनमें उत्तराखंड की भी कई विभागों की वेबसाइट शामिल हैं। इन सभी को स्वास प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी है। आईटीडीए की निदेशक नितिका खंडेलवाल ने बताया कि स्वास प्लेटफॉर्म पर सभी वेबसाइट साइबर हमलों से सुरक्षित हैं।

Latest stories

सदमे पर सदमा! तीन दिनों में एक-एक करके 3 दोस्तों ने की आत्महत्या

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के अब्दुल्लापुरमेट मंडल के कोहेड़ा...

बाइक शोरूम में लगी भीषण आग, 30 बाइकें और स्पेयर पार्ट्स जलकर खाक; लाखों का नुकसान

काशीपुर रोड स्थित फ्लाईओवर के पास दशमेश टीवीएस बाइक...

किच्छा: बछिया के साथ दुष्कर्म का आरोप, कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

उत्तराखंड के किच्छा में एक चौंकाने वाला मामला सामने...

सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

किच्छा। कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी रोड पर हिमालयन प्रोग्रेसिव...