Monday, December 22, 2025
Homeराष्ट्रीयदेश से बड़ा नहीं क्रिकेट... भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते स्थगित हुआ IPL...

देश से बड़ा नहीं क्रिकेट… भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते स्थगित हुआ IPL 2025

Date:

TN9 आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आईपीएल 2025 को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का फैसला किया है। गुरुवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया मुकाबला धर्मशाला में ब्लैकआउट घोषित किए जाने के बाद रद्द कर दिया गया। ऐसे में धर्मशाला में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने आपात बैठक आयोजित की और स्थिति की समीक्षा की।

बैठक से पहले आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने पीटीआई को दिए बयान में कहा, हम अभी स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं।मौजूदा आईपीएल सत्र के जारी रहने पर धूमल ने कहा, हमें सरकार से कोई निर्देश नहीं मिला है। सभी हितधारकों के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा। हालांकि अब खबर है कि बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को मामला शांत होने तक स्थगित करने का फैसला किया है।

सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई द्वारा कहा जा रहा है कि- हमारी प्राथमिकता देश है। हम देश के साथ खड़े हुए दिखना चाहते हैं। खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोच्च अहमियत रखती है। क्रिकेट देश से बड़ा नहीं है। हम देखेंगे कि अगली विंडो कब है जब टूर्नामेंट पूरा कराया जा सके लेकिन फिलहाल प्राथमिकता देश के साथ खड़े रहने की है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने लीग के निलंबन की पुष्टि करते हुए पीटीआई से कहा, “यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश युद्ध में है तब क्रिकेट चलता रहे।”

खिलाड़ियों को स्पेशल ट्रेन से भेजा गया दिल्ली

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों को स्पेशल ट्रेन से शुक्रवार सुबह उना से दिल्ली भेजा गया। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए बयान में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा,’हम सभी को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए धर्मशाला के नजदीक से एक विशेष ट्रेन का प्रबंध कर रहे हैं। फिलहाल मैच रद्द कर दिया गया है और स्टेडियम को खाली करा लिया गया है। हम कल की स्थिति के आधार पर टूर्नामेंट के भविष्य पर फैसला लेंगे। फिलहाल खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। स्थिति के कारण आज रात मैच जारी नहीं रखा जा सकता था। यह सुरक्षित नहीं था।’

11वें ओवर में रोक दिया गया था मैच

गुरुवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले को पंजाब की पारी के 11वें ओवर की पहली गेंद फेंके जाने के बाद रोक दिया गया। शुरुआत में फ्लड लाइट्स में तकनीकी खामी को इसकी वजह बताया गया लेकिन बाद में पता चला की भारत पाकिस्तान के बीच तनातनी बढ़ने के बाद धर्मशाला में ब्लैक आउट किया गया इसके बाद मैच को रद्द किए जाने का फैसला किया गया। फ्लड लाइट के बंद होने के बाद दर्शकों को स्टेडियम से बाहर जाने के लिए कहा गया। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष अरुण धूमल दर्शकों से स्टेडियम छोड़ने का अनुरोध करते नजर आए।

दूसरी बार बीच सीजन स्थगित

आईपीएल 2025 को स्थगित करने का फैसला ये दूसरा मौका होगा जब आईपीएल का आयोजन एक साथ पूरा नहीं हो सका। ऐसा साल 2021 में कोरोना के दौरान आईपीएल को स्थगित करने का फैसला किया था। इसके बाद टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों का दूसरे चरण में यूएई में सितंबर-अक्तूबर में आयोजित किया था। ऐसे में भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच बीसीसीआई को एक बार फिर टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला करना पड़ा है।

Latest stories

उत्तराखंड: राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 140 असिस्टेंट प्रोफेसर को मिली तैनाती

उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में अब फैकल्टी की...

पुरोला से पूर्व बीजेपी विधायक राजेश जुवांठा का निधन, मुख्यमंत्री धामी ने किया शोक व्यक्त

उत्तरकाशी जिले के पुरोला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक...

Uttarakhand Govt Job 2025: 134 कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

उत्तराखंड में एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय की ओर से...

हरिद्वार में मानवता शर्मशार, महिला से बेरहमी, खंभे से बांधकर पीटा

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में आज एक ऐसी घटना...

उत्तराखंड: कुमाऊं में शुरू हुई रोबोटिक सर्जरी, मरीजों को मिलेगा लाभ

इंटरनेट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तेजी से बदलते दौर...

ऊधम सिंह नगर: एसआईआर का काम कर रहे बीएलओ पर हमला,जान से मारने की धमकी; एफआईआर दर्ज

काशीपुर के मोहल्ला महेशपुरा में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)...