Tuesday, January 27, 2026
Homeराष्ट्रीयआतंक का हेडक्‍वार्टर मस्जिद ए बिलाल ध्वस्त, हाफिज सईद और मसूद अजहर...

आतंक का हेडक्‍वार्टर मस्जिद ए बिलाल ध्वस्त, हाफिज सईद और मसूद अजहर की लंका भी तबाह

Date:

TN9 पहलगाम: भारतीय सेना ने बुधवार (7 मई, 2025) तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकाने पर मिसाइल हमला किया. सेना ने प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालयों को निशाना बनाया. जिन 9 जगहों को निशाना बनाया गया, उनमें मुजफ्फराबाद में हिजबुल मुजाहिद्दीन का हेडक्वार्टर मस्जिद ए बिलाल,  बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और लश्कर का मुख्यालय शामिल है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में पुष्टि की कि भारतीय वायुसेना ने बहावलपुर और मुरीदके को निशाना बनाया है. भारत ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उसकी कार्रवाई केंद्रित, नपी-तुली और गैर-बढ़ावा देने वाली रही है और किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत की यह कार्रवाई 22 अप्रैल में हुए आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद आई है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे.

आतंक के अड्डों पर भारत की कार्रवाई

रक्षा मंत्रालय ने 1.44 बजे जारी एक बयान में कहा, “कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचे पर हमला करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया.”

इसमें कहा गया, “भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है.” 1999 में आईसी-814 के अपहृत यात्रियों के बदले मसूद अजहर की रिहाई के बाद बहावलपुर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी समूह का केंद्र बन गया. तब से ये ग्रुप भारत में कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है, जिसमें 2001 में संसद पर हमला, 2000 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा पर हमला, 2016 में पठानकोट में IAF बेस पर हमला और 2019 में पुलवामा आत्मघाती हमला शामिल है.

कहां कितनी हुई स्ट्राइक?

पाकिस्तानी सेना की अगर मानें तो अहमदपुर ईस्ट में 4, मुजफ्फराबाद में 7, कोटली में 5, मुरीदके में 4, सियालकोट- कोटली लुहारा में 2 और शक्करगढ़ में 2 स्ट्राइक हुई हैं.

Latest stories

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा, विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने उत्तराखंड के...

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, ICC के फैसले पर जताई नाराज़गी

हैदराबाद: बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज्रुल ने...
Hacklink Hacklink Satış бэклинки casibom marsbahis hacklink market