Saturday, July 5, 2025
HomeLocalकिच्छा के सिरौली क्षेत्र में स्टांप पर खरीदी गई भूमि पर निवास...

किच्छा के सिरौली क्षेत्र में स्टांप पर खरीदी गई भूमि पर निवास कर रहे लोगों का सर्वे और सत्यापन शुरू

Date:

किच्छा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुपालन में किच्छा के सिरौली क्षेत्र में मंगलवार को रजिस्ट्री और बैनामों की जांच के लिए सर्वेक्षण और सत्यापन का कार्य शुरू किया गया। जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व विभाग की टीमों ने गांव और नवगठित नगर पालिका सिरौलीकला में स्टांप पर भूमि खरीदकर रह रहे लोगों के घर-घर जाकर दस्तावेजों की जांच की।

इसके साथ ही टीमों द्वारा ग्राम क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बसे लोगों की पहचान की जा रही है। उपजिलाधिकारी ने जानकारी दी कि किच्छा तहसील के 28 ग्रामों में अतिक्रमण वाले स्थान चिह्नित किए गए हैं। इनमें स्कूल, नदी-नहरों और तालाबों की जमीन शामिल है। इन स्थानों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

सड़क किनारे अतिक्रमण पर भी संयुक्त अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को इस सर्वेक्षण टीम में दलजीत सिंह, पिंटू कुमार, दीपक सिंह गैरा और हंसू कुमार मौजूद रहे।

Latest stories

अरविंद केजरीवाल का कांग्रेस पर बड़ा हमला, ‘इंडिया गठबंधन सिर्फ…’

गुजरात की विसावदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में आम...