ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सीमा हैदर के घर में जबरन घुसने की कोशिश करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गुजरात के ओमनगर, सूर्यनगर निवासी 35 वर्षीय तेजस जानी के रूप में हुई है।
सीमा और सचिन का ‘फैन’ निकला आरोपी
घटना शनिवार रात की है जब तेजस सीमा हैदर के घर के आसपास संदिग्ध हालात में घूमता नजर आया। वह घर में घुसने की कोशिश कर रहा था,
जिसे देखकर वहां मौजूद पुलिस पिकेट और घरवालों ने तुरंत उसे पकड़ लिया। पूछताछ में तेजस ने चौंकाने वाला दावा किया कि वह सीमा और उसके पति सचिन का फैन है और उन दोनों ने उस पर “काला जादू” कर दिया है।
मानसिक रूप से अस्वस्थ पाया गया आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया कि तेजस का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। उसकी मां का निधन हो चुका है और पिता मानसिक रूप से कमजोर हैं। परिवार में कोई और सदस्य भी नहीं है। प्राथमिक जांच में आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हुआ है।
सीमा की सास की शिकायत पर मामला दर्ज
सीमा हैदर की सास रितु मीणा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद तेजस जानी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। हालांकि पुलिस ने सीमा का गला दबाने या थप्पड़ मारने जैसी किसी घटना की पुष्टि नहीं की है।
सुरक्षा के मद्देनज़र बढ़ाई गई निगरानी
घटना के बाद सीमा के घर पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। एक दरोगा और एक कांस्टेबल को सुरक्षा में तैनात किया गया है, जो घर के अंदर ही मौजूद हैं। रविवार को सीमा के परिवार का कोई भी सदस्य मीडिया से बात करने के लिए सामने नहीं आया, और सुबह से ही घर का गेट बंद रहा।
कोतवाली प्रभारी का बयान
कोतवाली प्रभारी सुजीत कुमार ने जानकारी दी कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में वह मानसिक रोगी पाया गया है।