Monday, November 17, 2025
HomeNationalपाकिस्तान के रक्षा मंत्री की भारत को धमकी, बोले- अगर ढांचा बनाया...

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की भारत को धमकी, बोले- अगर ढांचा बनाया तो कर देंगे तबाह

Date:

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर भारत ने सिंधु जल संधि का उल्लंघन करते हुए पानी रोकने या उसकी दिशा मोड़ने के लिए कोई ढांचा तैयार किया, तो पाकिस्तान उसे सीधे हमले के रूप में देखेगा और उस ढांचे को तबाह कर देगा।

पाकिस्तानी टीवी चैनल ‘जियो न्यूज’ के कार्यक्रम ‘नया पाकिस्तान’ में बातचीत के दौरान रक्षा मंत्री ने कहा, “अगर भारत कोई ऐसा निर्माण करता है जिससे पानी की दिशा मोड़े या उसे रोके, तो यह पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध की घोषणा मानी जाएगी।” उन्होंने आगे कहा कि हम केवल हथियारों से लड़ी जाने वाली जंग की बात नहीं कर रहे, बल्कि यह भी एक हमला है जिससे देश के लोग भूख और प्यास से मर सकते हैं।

दरअसल, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं, जिनमें 1960 में हुई सिंधु जल संधि को निलंबित करने पर विचार भी शामिल है।

इस मुद्दे पर पहले भी पाकिस्तान की राजनीति में उबाल आ चुका है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने सिंध प्रांत के सुक्कर में एक रैली में कहा था, “या तो सिंधु से हमारा पानी बहेगा या उनका खून बहेगा।” इस बयान पर भारत में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली थीं।

भारत के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल सहित कई नेताओं ने बिलावल के बयान की निंदा की थी। बाद में बिलावल ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने रैली में सिर्फ आम पाकिस्तानी जनता की भावनाओं को व्यक्त किया था।

Latest stories

काशीपुर में लापता दो वर्षीय मासूम का शव 45 घंटे बाद तालाब से बरामद

काशीपुर। रहस्यमय हालात में लापता हुई दो साल की...

गदरपुर में भाजपा महिला मोर्चा सम्मेलन: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर

गदरपुर। भाजपा महिला मोर्चा के जिला स्तरीय सम्मेलन में...

दिल्ली दंगे मामले में कपिल मिश्रा को बड़ी राहत, कोर्ट ने दिया ये आदेश

दिल्ली के क़ानून मंत्री और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा...