Sunday, August 10, 2025
Homeराष्ट्रीयशहीद राजई बंदरगाह में भीषण धमाका, 500 से अधिक लोग घायल

शहीद राजई बंदरगाह में भीषण धमाका, 500 से अधिक लोग घायल

Date:

TN9 तेहरान: ईरान के दक्षिण-पश्चिम भाग में स्थित बंदर अब्बास शहर में शनिवार को शहीद राजई बंदरगाह पर एक भीषण धमाका हुआ। ईरान की सरकारी मीडिया के मुताबिक इस धमाके में अब तक 500 से अधिक लोगों के घायल हुए हैं। यह विस्फोट ईरान के कंटेनजर जहाजों के लिए एक प्रमुख केंद्र बंदर अब्बास के बाहर राजई बंदरगाह पर हुआ।

सोशल मीडिया पर प्रसारित कई वीडियो में विस्फोट के बाद काला धुआं उठता दिख रहा है। एक वीडियो में विस्फोट स्थल से कई किलोमीटर दूर स्थित इमारतों के शीशे टूटते हुए दिख रहे हैं। प्रांतीय आपदा प्रबंधन अधिकारी मेहरदाद हसनजादेह ने ईरानी सरकारी टीवी को बताया कि प्रथम प्रतिक्रिया दल उस क्षेत्र में पहुंचने का प्रयास कर रहा है, जबकि अन्य लोग घटनास्थल को खाली करने का प्रयास कर रहे हैं।

हसनज़ादेह ने कहा कि विस्फोट राजाई बंदरगाह से आए कंटेनरों से हुआ, लेकिन उन्होंने विस्तार से नहीं बताया। सरकारी टीवी ने यह भी बताया कि विस्फोट के कारण एक इमारत ढह गई, हालांकि तत्काल कोई अन्य विवरण नहीं दिया गया। ईरान में औद्योगिक दुर्घटनाएं होती रहती हैं, खास तौर पर इसकी पुरानी तेल सुविधाओं में, जो अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के कारण संघर्ष कर रही हैं।

राजई बंदरगाह ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 1,050 किलोमीटर दूर होर्मुज जलडमरूमध्य पर स्थित है। हॉर्मुज फारस की खाड़ी में एक संकरा मार्ग है, जिसके रास्ते 20 प्रतिशत तेल का व्यापार होता है। विस्फोट ऐसे समय में हुआ है जब ईरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम पर शनिवार को ओमान में ईरान और अमेरिका के बीच तीसरे दौर की वार्ता हो रही है।

Latest stories

धराली आपदा पीड़ितों की मदद के लिए सीएम धामी ने राहत वाहनों को किया रवाना

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली में...

रुद्रपुर: अफीम के साथ पकड़े युवक ने पुलिस से की हाथापाई

रुद्रपुर: पुलिस और एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) ने...

‘जब आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं चल सकते, तो क्रिकेट कैसे?” – ओवैसी ने एशिया कप मैच पर उठाए सवाल

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और लोकसभा...

काशीपुर: नेपाली युवकों को बंधक बनाकर रखने के मामले में आरोपी की जमानत खारिज

काशीपुर। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश मनोज गर्ब्याल की अदालत...

अमेरिका के बढ़े टैरिफ से भारतीय कपड़ा उद्योग पर संकट, जल्द समझौते की मांग

भारत-अमेरिका व्यापार तनाव के बीच कपड़ा उद्योग को लेकर...