Monday, November 17, 2025
HomeNationalलड़के ने पहले तो प्रेमिका पर चाकू से किया हमला फ़िर पेट्रोल...

लड़के ने पहले तो प्रेमिका पर चाकू से किया हमला फ़िर पेट्रोल डालकर लगा दी आग

Date:

TN9 रूड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है। यहां बुधवार को एक प्रेमिका के शादी से इंकार करने पर आशिक ने खौफनाक कदम उठाया है। जिसमें लड़के ने पहले तो युवती पर चाकू से हमला किया और बाद में उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। साथ ही युवक ने चाकू से खुद का गला काट लिया। इसके बाद खुद को भी आग के हवाले कर दिया। मौके पर पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया।

मिली जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय प्रिंस निवासी बिहार का एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन युवक के घरवाले इस रिश्ते के लिए नहीं मान रहे थे। इसी बीच लड़की की शादी कहीं ओर तय हो गई। जिस पर युवक बौखला गया। वह युवती से मिलने उसी के गांव में स्थित एक रेस्टोरेंट में पहुंच गया। जहां युवती काम करती है। दोनों में शादी की बात को लेकर तीखी बहस हुई। इसमें गुस्साएं आशिक ने युवती पर चाकू से वार करने के साथ ही उस पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। इसके बाद खुद को भी आग लगा ली।

इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसी हुई युवती और युवक को 108 एंबुलेंस की मदद से रुड़की के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। वहीं, इस सनसनीखेज घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

Latest stories

काशीपुर में लापता दो वर्षीय मासूम का शव 45 घंटे बाद तालाब से बरामद

काशीपुर। रहस्यमय हालात में लापता हुई दो साल की...

गदरपुर में भाजपा महिला मोर्चा सम्मेलन: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर

गदरपुर। भाजपा महिला मोर्चा के जिला स्तरीय सम्मेलन में...

दिल्ली दंगे मामले में कपिल मिश्रा को बड़ी राहत, कोर्ट ने दिया ये आदेश

दिल्ली के क़ानून मंत्री और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा...