Friday, May 9, 2025
HomeNationalपहलगाम से अपने घर ले गया, खाना खिलाया मुस्लिम कैब ड्राइवर ने...

पहलगाम से अपने घर ले गया, खाना खिलाया मुस्लिम कैब ड्राइवर ने बचाई महाराष्ट्र के हिंदू परिवार की जान

Date:

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक मार्मिक और इंसानियत से भरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महाराष्ट्र का एक परिवार एक मुस्लिम कैब ड्राइवर की तारीफ करता नजर आ रहा है, जिसने हमले के दौरान उनकी जान बचाई।

Pahalgam Cab Driver,पहलगाम से अपने घर ले गया, खाना खिलाया... मुस्लिम कैब ड्राइवर ने बचाई महाराष्ट्र के हिंदू परिवार की जान - muslim cab driver saved maharasthra hindu ...

परिवार का कहना है कि ड्राइवर आदिल ने न सिर्फ उन्हें सुरक्षित अपने घर पहुंचाया, बल्कि उन्हें भोजन और रहने की जगह भी मुहैया कराई। संकट की घड़ी में आदिल ने उन्हें भरोसा दिया और हर पल उनके साथ खड़ा रहा।

आदिल ने दिखाया बड़ा दिल

महाराष्ट्र से आए इस परिवार की महिला सदस्य वीडियो में मराठी में कहती हैं, “यह ड्राइवर हमें अपने घर ले गया, हमें खाना दिया और सुरक्षित रखा। सुबह से यह हमें हिम्मत दे रहा है, कह रहा है चिंता मत करो, सब ठीक हो जाएगा।” महिला ने उसे “आदिल भाई” कहकर संबोधित किया और उसकी इंसानियत की दिल से तारीफ की।

आदिल का दर्द: “गलती एक की, भुगतना सबको पड़ेगा”

वीडियो में कैब चालक आदिल भी नजर आता है, जो इस हमले से बेहद दुखी है। वह कहता है, “जो हुआ वो पूरी इंसानियत का कत्ल है। इसकी सज़ा पूरे कश्मीर को भुगतनी पड़ेगी। हमारी अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी। सड़क किनारे दुकान चलाने वालों से लेकर होटल मालिकों तक, सब पर असर होगा।”

आदिल ने यह भी कहा कि हम इस तरह की घटनाओं का समर्थन नहीं करते। “वो पर्यटक थे, अपने परिवार के साथ घूमने आए थे। उन्हें क्या पता था कि उनके साथ ऐसा होगा। अब कश्मीर फिर से बदनाम होगा और हमारे काम-काज पर असर पड़ेगा,” उसने अफसोस जताते हुए कहा।

घाटी में रोज़गार पर मंडराया संकट

आदिल जैसे हजारों लोग कश्मीर में पर्यटन पर निर्भर हैं। हर आतंकी घटना न केवल पर्यटकों को डराती है, बल्कि उन स्थानीय लोगों के लिए भी रोज़गार का संकट खड़ा कर देती है, जो शांति से अपनी ज़िंदगी जीना चाहते हैं।

Latest stories

जानिए कौन हैं सेना की शेरनी बहादुर महिला कर्नल सोफिया कुरैशी?

कर्नल सोफिया कुरैशी: भारतीय सेना की शेरनी, जिन्होंने ‘ऑपरेशन...

जम्मू-कश्मीर में हाईवे पर बड़ा हादसा, खाई में गिरा सेना का ट्रक, तीन जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को एक दर्दनाक...