Tuesday, November 18, 2025
HomeNationalपहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस की आपात बैठक आज, राहुल गांधी...

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस की आपात बैठक आज, राहुल गांधी अमेरिका से भारत लौटे

Date:

नई दिल्ली। पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर देशभर में गम और गुस्से का माहौल है। इसी बीच, कांग्रेस ने भी इस हमले को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए गुरुवार को पार्टी कार्यसमिति (CWC) की आपात बैठक बुलाई। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की।

सीमापार आतंकवाद पर होगी सख्त कार्रवाई की मांग

बैठक में पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों पर हुए इस निर्मम हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकियों के साथ-साथ सीमापार आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग दोहराई। कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होगा और ऐसे कायराना हमलों के दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

केसी वेणुगोपाल ने दी जानकारी

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को श्रीनगर के पीसीआर अस्पताल में पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के बाद ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि गुरुवार सुबह 11 बजे कांग्रेस कार्यसमिति की आपात बैठक बुलाई गई है। उन्होंने लिखा, “इस हमले ने कई परिवारों को उजाड़ दिया, मासूम जिंदगियां छिन गईं। सपने अधूरे रह गए। आतंक की इस क्रूरता को देख कोई भी इंसान भावुक हुए बिना नहीं रह सकता।”

बैठक में भावभीनी श्रद्धांजलि और शोक प्रस्ताव

बैठक की शुरुआत हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों को मौन रखकर श्रद्धांजलि देने से हुई। इसके साथ ही, कांग्रेस कार्यसमिति ने एक शोक प्रस्ताव भी पारित किया, जिसमें हमले की कड़ी निंदा करते हुए शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई गई।

केंद्र सरकार से ठोस कदम की अपील

कांग्रेस कार्यसमिति ने केंद्र सरकार से मांग की कि इस हमले के पीछे जिम्मेदार आतंकियों और उनके मददगारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही, आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्रीय एकता दिखाने के लिए सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लेने का आग्रह भी किया गया।

सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी रहे मौजूद

इस बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं। वहीं, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी अमेरिका यात्रा से लौटकर बैठक में शामिल हुए। राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने इस हमले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक कारा से बातचीत की और हालात की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को न्याय और हरसंभव मदद मिलनी चाहिए।

Latest stories

काशीपुर में लापता दो वर्षीय मासूम का शव 45 घंटे बाद तालाब से बरामद

काशीपुर। रहस्यमय हालात में लापता हुई दो साल की...

गदरपुर में भाजपा महिला मोर्चा सम्मेलन: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर

गदरपुर। भाजपा महिला मोर्चा के जिला स्तरीय सम्मेलन में...

दिल्ली दंगे मामले में कपिल मिश्रा को बड़ी राहत, कोर्ट ने दिया ये आदेश

दिल्ली के क़ानून मंत्री और बीजेपी नेता कपिल मिश्रा...