Thursday, October 23, 2025
HomeCrimeरुद्रपुर में होमगार्ड द्वारा महिला से दुष्कर्म और देह व्यापार में धकेलने...

रुद्रपुर में होमगार्ड द्वारा महिला से दुष्कर्म और देह व्यापार में धकेलने का मामला, आरोपी गिरफ्तार

Date:

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उत्तराखंड के रुद्रपुर से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने होमगार्ड पर दुष्कर्म और देह व्यापार में धकेलने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

रुद्रपुर की काशीपुर रोड स्थित एक कॉलोनी में रहने वाली महिला ने कोतवाली में तहरीर दी कि वर्ष 2023 में वह ट्रांजिट कैंप इलाके में रहती थी। पति की प्रताड़ना से तंग आकर जब वह थाने शिकायत दर्ज कराने जाती थी, तभी उसकी मुलाकात फाजिलपुर महरौला निवासी होमगार्ड ओमप्रकाश यादव से हुई।

आरोप है कि ओमप्रकाश ने मदद का भरोसा दिलाकर महिला से नजदीकियां बढ़ाईं और एक किराए के कमरे में रखकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उसने महिला को जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेलने की कोशिश की।

महिला जब ओमप्रकाश की हरकतों से परेशान होकर काशीपुर रोड स्थित कॉलोनी में रहने लगी, तो आरोपी ने 8 अप्रैल को वहां पहुंचकर उसके साथ फिर से जबरदस्ती की और मारपीट भी की।

पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने ओमप्रकाश यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया। बुधवार शाम पुलिस ने उसे किच्छा रोड स्थित पहाड़गंज से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की तैनाती इस समय टनकपुर के पूर्णागिरि मेले में ड्यूटी के लिए हुई थी।

पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। मामले की जांच जारी है, एक तरफ जहां पुलिस सुरक्षा का प्रतीक मानी जाती है, वहीं ऐसे मामले व्यवस्था और भरोसे पर सवाल खड़े करते हैं। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए अब निगाहें आगे की पुलिस कार्रवाई पर टिकी हैं।

Latest stories

किच्छा: बछिया के साथ दुष्कर्म का आरोप, कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

उत्तराखंड के किच्छा में एक चौंकाने वाला मामला सामने...

सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

किच्छा। कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी रोड पर हिमालयन प्रोग्रेसिव...

स्वदेशी दीपावली मेले से बढ़ी रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा की लोकप्रियता

रुद्रपुर, उत्तराखंड का एक औद्योगिक और सांस्कृतिक केंद्र, इस...

सावधान: मिठास के पीछे छिपा खतरा, क्या धीमा जहर तो नहीं खा रहे आप?

रुद्रपुर। दीपावली जैसे त्योहारी सीजन में मिलावटखोर सक्रिय हो...