Wednesday, August 6, 2025
HomeNationalदुल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा, बारात...

दुल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा, बारात को बिना शादी के ही लौटना पड़ा

Date:

TN9 हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से अजीबो-गरीब मामला सामने आ रहा है। यहां शादी समारोह में मारपीट के चलते यूपी से आई बारात को बिना शादी के ही लौटना पड़ा है। इस घटना का विडियो होटल में लगे कैमरे में कैद हो चुका है।

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला हरिद्वार का है। यहां उत्तर प्रदेश के रामपुर बहादराबाद से बारात पहुंची थी। वहीं, दुल्हन पक्ष की ओर से भी शादी की पूरी तैयारी की हुई थी। इसी बीच शादी शुरू होने से पहले ही दुल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना का विडियो भी सामने आया है।

घटना में करीब 20 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। साथ ही बरातियों पर होटल में तोड़फोड़ का आरोप है। इसके बाद लड़की वालों की ओर से शादी के लिए साफ इंकार कर दिया गया। जिस पर यूपी से आई बारात को बिना शादी के ही लौटना पड़ा।

Latest stories

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम सांस

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार को...