Wednesday, August 6, 2025
HomeNationalसीबीएसई सुपरिटेंडेंट पद के लिए परीक्षा में अभ्यर्थी की जगह, बैठे बिहार...

सीबीएसई सुपरिटेंडेंट पद के लिए परीक्षा में अभ्यर्थी की जगह, बैठे बिहार के युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Date:

TN9 देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। यहां रविवार को सीबीएसई (CBSE) सुपरिटेंडेंट पद के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। वहीं, इस परीक्षा में अभ्यर्थी की जगह बैठे बिहार के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही सरगना भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।

पुलिस के मुताबिक, 20 अप्रैल को केवी ओएनजीसी में सीबीएसई सुपरिटेंडेंट की परीक्षा का आयोजन किया गया। यहां परीक्षार्थी जब परीक्षा दे रहे थे तो सीबीएसई के अधिकारियों को शक हुआ कि परीक्षार्थी गौतम कुमार पासवान के स्थान पर कोई दूसरा व्यक्ति परीक्षा दे रहा है। इस पर अधिकारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसकी पहचान मूल रूप से बिहार के रहने वाले आयुष कुमार पाठक के रूप में हुई। जो कि वर्तमान में हिंडाल्को कॉलोनी, रेणुकूट, सोनभद्र उत्तर प्रदेश में रहता है। आरोपी खुद प्रयागराज में एसएससी की तैयारी करता है। बताया कि दूसरे की जगह पर परीक्षा देने पर आरोपियों को 10 लाख रुपये मिलने वाले थे। फिलहाल, परीक्षा का मूल अभ्यर्थी पकड़ से बाहर है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आयुष को देहरादून में लाने वाले सरगना की पहचान प्रणव कुमार निवासी बिहार नालंदा के रूप में हुई है। वह बिहार और झारखंड की प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को पास कराने का ठेका लेता है। इसके लिए वह अभ्यर्थियों से बड़ी रकम लेता है। करीब एक साल पहले उसने आयुष को भी इस काम में शामिल कर लिया। गौतम कुमार पासवान से भी उसका सौदा 10 लाख रुपये में हुआ था। लेकिन इस बार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए है। इसके अलावा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Latest stories

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम सांस

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार को...