Monday, December 22, 2025
HomeNationalउत्तराखंड: भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित, स्नान संपन्न होने तक भारी वाहन...

उत्तराखंड: भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित, स्नान संपन्न होने तक भारी वाहन रहेंगे प्रतिबंधित

Date:

TN9 हरिद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने रूट और पार्किंग स्थल तय करते हुए प्लान का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस ने बैशाखी स्नान पर्व के लिए यातायात प्लान जारी कर दिया है। शहर में शनिवार की रात 12 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित हो गया है। स्नान संपन्न होने तक भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने रूट और पार्किंग स्थल तय करते हुए प्लान का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। एसपी यातायात जितेंद्र मेहरा ने बताया कि प्लान जारी कर सभी प्वाइंटों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है।

वाहनों के लिए ये रहेगी व्यवस्था 

– दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहन नारसन, मंगलौर, कोर कालेज, ख्याति ढाबा, गुरुकुल कांगड़ी, शंकराचार्य चौक होकर अलकनन्दा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू में भेजे जाएंगे।

– अत्यधिक दबाव होने पर नारसन, मंगलौर, नगला इमरती, लक्सर, फेरूपुर, जगजीतपुर, एसएम तिराहा, शनि चौक, मातृसदन पुलिया से बैरागी कैम्प पार्किंग में भेजे जाएंगे।

– दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से आने वाले वाहनों का अत्यधिक दबाव बढ़ने पर सहारनपुर, मंडावर, भगवानपुर, सालियर, बिजौली चौक एनएच 344 होते हुए सहारनपुर बाईपास, छुटमलपुर बाईपास, बिहारीगढ़, मोहंड देहरादून, ऋषिकेश से आएंगे।
– दिल्ली मेरठ से आने वाले वाहनों का यातायात का दबाव बढ़ने पर नजीबाबाद जाने वाले वाहनों को मुजफ्फरनगर, नारसन, मंगलौर, नगलाइमरती, लक्सर, बालावाली, बिजनौर, नजीबाबाद से भेजे जाएंगे।
– मुरादाबाद, नजीबाबाद से देहरादून, ऋषिकेश से आने वाले छोटे वाहन चिड़ियापुर, श्यामपुर, चंडी चौकी, चंडी चौक से दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू पार्किंग में भेजे जाएंगे।
– बड़े वाहनों को नजीबाबाद, चिड़ियापुर, श्यामपुर, 4.2 डायवर्ट किया जाएगा और गौरीशंकर नीलधारा में पार्क कराया जाएगा।
– देहरादून, ऋषिकेश से आने वाले वाहन नेपालीफार्म, रायवाला से होकर हरिद्वार आएंगे और लालजीवाला, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू में पार्क किए जाएंगे।
– देहरादून, ऋषिकेश से गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ से मेरठ-दिल्ली जाने वाले वाहनों को नेपालीफार्म, रायवाला चंडी चौक से एनएच 344 से मेरठ, दिल्ली भेजा जाएंगे। नजीबाबाद जाने वाले नेपालीफार्म, रायवाला, चंडी चौक, चंडी चौक होते हुए श्यामपुर से नजीबाबाद जाएंगे।

ऑटो विक्रमों के लिए किया जाएगा डायवर्जन

– यातायात का दबाव बढ़ने पर देहरादून/ऋषिकेश/रायवाला की तरफ से आने वाले ऑटो, विक्रम को फोरलेन जयराम मोड़ तक ही आने दिया जाएगा। जयराम मोड़ से आगे नहीं जाएंगे। सवारी उतारकर यहीं से वापस होंगे।
– पुल जटवाड़ा, ज्वालापुर से आने वाले रानीपुर मोड, देवपुरा होते हुए बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, शिवमूर्ति तिराह से डायवर्जन यू-टर्न तुलसी चौक की ओर भेजते हुए कनखल की तरफ और ज्वालापुर की तरफ जाने वाले मायापुर फायर सर्विस से देवपुरा चौक होते हुए रानीपुर मोड से बीएचईएल व ज्वालापुर जा सकेंगे।
– बीएचईएल की तरफ से आने वाले विक्रम/ऑटो रिक्शा भगत सिंह चौक होते हुए टिबडी फाटक, पुराना रानीपुर मोड़, देवपुरा होते हुए बस अड्डा, रेलवे स्टेशन शिवमूर्ति तिराह से डायवर्जन यू-टर्न तुलसी चौक की ओर करते हुए कनखल जाएंगे।
– ज्वालापुर की तरफ जाने वाले मायापुर फायर सर्विस से देवपुरा चौक होते हुए रानीपुर मोड़ से बीएचईएल व ज्वालापुर जा सकेंगे।
– ललतारो पुल से शिवमूर्ति तक सभी प्रकार के वाहनों विक्रम/ऑटो रिक्शा/टैक्सी का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

Latest stories

उत्तराखंड: राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 140 असिस्टेंट प्रोफेसर को मिली तैनाती

उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में अब फैकल्टी की...

पुरोला से पूर्व बीजेपी विधायक राजेश जुवांठा का निधन, मुख्यमंत्री धामी ने किया शोक व्यक्त

उत्तरकाशी जिले के पुरोला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक...

Uttarakhand Govt Job 2025: 134 कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

उत्तराखंड में एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय की ओर से...

हरिद्वार में मानवता शर्मशार, महिला से बेरहमी, खंभे से बांधकर पीटा

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में आज एक ऐसी घटना...

उत्तराखंड: कुमाऊं में शुरू हुई रोबोटिक सर्जरी, मरीजों को मिलेगा लाभ

इंटरनेट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तेजी से बदलते दौर...

ऊधम सिंह नगर: एसआईआर का काम कर रहे बीएलओ पर हमला,जान से मारने की धमकी; एफआईआर दर्ज

काशीपुर के मोहल्ला महेशपुरा में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)...