Saturday, October 25, 2025
HomeNationalरुड़की: बजरी से भरे डंपर ने बाइक सवार किसान को कुचला, मौके...

रुड़की: बजरी से भरे डंपर ने बाइक सवार किसान को कुचला, मौके में बाइक सवार की मौत

Date:

TN9 रुड़की: उत्तराखंड में रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र में बजरी से भरे डंपर ने एक बाइक सवार किसान को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इस हादसे की जानकारी पाकर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। मौके पर ग्रामीणों का आक्रोश देखकर कई थानों के पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया।

आपको बता दें कि बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बंजारावाला गांव स्थित स्टोन क्रशर से एक बजरी से भरा हुआ तेज रफ्तार डंपर मानुवास गांव से होकर जा रहा था। इस दौरान डंपर ने बाइक पर सवार मानुवास निवासी परीक्षित नाम के किसान को उस समय कुचल दिया। जब वह खेत से घर लौट रहा था।

इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि हादसा होने के बाद डंपर चालक अपने वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। उधर हादसे की जानकारी पाकर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही भगवानपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद आसपास के थानों से भी भारी पुलिस बल को बुलाया गया।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने युवक की डंपर की चपेट में आने से मौत हुई है। जिसको लेकर ग्रामीणों में भी रोष देखने को मिला। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया है और आगे को कार्रवाई की जा रही है। साथ ही ओवरलोड और ओवरस्पीड को लेकर टीम बनाकर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और अभियुक्त डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Latest stories

यूएस नगर में अलर्ट! 10 स्थानों पर फिर मिला डेंगू का लार्वा

रुद्रपुर। जिले में डेंगू का खतरा एक बार फिर...

सदमे पर सदमा! तीन दिनों में एक-एक करके 3 दोस्तों ने की आत्महत्या

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के अब्दुल्लापुरमेट मंडल के कोहेड़ा...

बाइक शोरूम में लगी भीषण आग, 30 बाइकें और स्पेयर पार्ट्स जलकर खाक; लाखों का नुकसान

काशीपुर रोड स्थित फ्लाईओवर के पास दशमेश टीवीएस बाइक...

किच्छा: बछिया के साथ दुष्कर्म का आरोप, कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

उत्तराखंड के किच्छा में एक चौंकाने वाला मामला सामने...

सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

किच्छा। कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी रोड पर हिमालयन प्रोग्रेसिव...