Thursday, October 23, 2025
HomeNewsविपक्षी विधायक ने लगाए सीएम धामी के समर्थन में नारे, इंटरनेट पर...

विपक्षी विधायक ने लगाए सीएम धामी के समर्थन में नारे, इंटरनेट पर वीडियो वायरल

Date:

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के द्वाराहाट से कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में सार्वजनिक मंच से नारे लगाना। विधायक का यह वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, बीते शुक्रवार मुख्यमंत्री धामी चौखुटिया पहुंचे थे, जहां उन्होंने आठौं कातिक के चतुर्थ दिवस के उद्घाटन समारोह में शिरकत की। इस मौके पर विधायक मदन बिष्ट ने मंच से मुख्यमंत्री के समक्ष अपने विधानसभा क्षेत्र की छह प्रमुख मांगें रखीं। इनमें जीआईसी द्वाराहाट का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी इंद्र लाल साह के नाम पर रखने, सीएचसी चौखुटिया में 50 बेड की स्वीकृति, तथा रामगंगा और गगास नदियों पर तटबंध निर्माण जैसी मांगे शामिल थीं।

मुख्यमंत्री ने अधिकतर मांगों को मानते हुए घोषणा भी कर दी। इस पर विधायक मदन सिंह बिष्ट ने वादा निभाते हुए मंच से स्वयं ‘पुष्कर सिंह धामी ज़िंदाबाद’ के नारे लगाए और उपस्थित जनसमूह से भी समर्थन में नारे लगाने का आग्रह किया। जनता ने भी उनका साथ दिया और मंच तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

इस पूरे घटनाक्रम पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि विधायक मदन बिष्ट ने एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि का कर्तव्य निभाया है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री केवल भाजपा के नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के होते हैं, विपक्षी दल से होने के बावजूद, विधायक बिष्ट द्वारा मुख्यमंत्री के प्रति यह रुख कई राजनीतिक संदेश भी देता है, जिसकी चर्चाएं अब राजनीतिक गलियारों में तेज हो गई हैं।

Latest stories

किच्छा: बछिया के साथ दुष्कर्म का आरोप, कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

उत्तराखंड के किच्छा में एक चौंकाने वाला मामला सामने...

सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

किच्छा। कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी रोड पर हिमालयन प्रोग्रेसिव...

स्वदेशी दीपावली मेले से बढ़ी रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा की लोकप्रियता

रुद्रपुर, उत्तराखंड का एक औद्योगिक और सांस्कृतिक केंद्र, इस...

सावधान: मिठास के पीछे छिपा खतरा, क्या धीमा जहर तो नहीं खा रहे आप?

रुद्रपुर। दीपावली जैसे त्योहारी सीजन में मिलावटखोर सक्रिय हो...