वक्फ संशोधन बिल के संसद में पास होने के बाद उत्तराखंड में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। रुड़की के पिरान कलियर में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स का पुतला जलाया गया। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक बच्चे से जबरन पुतले पर पेशाब करवाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पुतला दहन और विवादित कृत्य
बीते शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने संशोधित वक्फ बिल के विरोध में प्रदर्शन किया और शादाब शम्स का पुतला जलाया। विरोध के दौरान एक बच्चे को जबरन पुतले पर पेशाब कराने की घटना सामने आई, जिससे माहौल गरम हो गया।
वीडियो वायरल, पुलिस एक्शन में
वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारी बच्चे को जलते पुतले की ओर धकेलते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।