किच्छा। नगर में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में समाजसेवियों ने प्रशासन और एनएचएआई अधिकारियों से मुलाकात कर कड़ा विरोध जताया। हाल ही में हुए भीषण सड़क हादसों में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के आक्रोश को व्यक्त करते हुए उन्होंने उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा से ठोस कदम उठाने की मांग की।

संजीव कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र में लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं गंभीर चिंता का विषय हैं। प्रशासन और पुलिस को आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर तेज रफ्तार और ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरे, स्पीड ब्रेकर, रिफ्लेक्टर और यातायात जागरूकता बोर्ड लगाने की मांग की।
इसके अलावा, यातायात नियमों के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने का सुझाव दिया गया। उन्होंने कहा कि यदि कोई वाहन तय गति सीमा से अधिक चलता है तो उस पर तुरंत कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
इस दौरान उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी और एनएचएआई अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा को लेकर जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया। बैठक में संजीव कुमार सिंह के साथ ब्रह्मानंद पुरोहित, मनोज गुप्ता, विशिल चौहान, धनंजय सिंह, नवीन सिंह, संजय कुमार सहित कई समाजसेवी मौजूद रहे।





