Tuesday, July 8, 2025
HomeCrimeखौफनाक कत्ल: पिता ने सोते हुए 4 बच्चों का गला रेता, फिर...

खौफनाक कत्ल: पिता ने सोते हुए 4 बच्चों का गला रेता, फिर खुद की जान ले ली!”

Date:

पिता ने 4 बच्चों की गला काटकर हत्या, फिर की आत्महत्या।

शाहजहांपुर जिले के रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। बुधवार रात एक पिता ने अपने ही चार बच्चों की चापड़ से गला काटकर हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली।

पारिवारिक कलह बना मौत की वजह

घटना के पीछे पारिवारिक विवाद को कारण बताया जा रहा है। 36 वर्षीय राजीव का पत्नी से विवाद चल रहा था, जिसके चलते वह मायके चली गई थी। इसी गुस्से में उसने अपने बच्चों—स्मृति (13), कीर्ति (9), प्रगति (7) और ऋषभ (5)—की बेरहमी से हत्या कर दी।

सुबह हुआ खौफनाक खुलासा

राजीव के पिता पृथ्वीराज ने बताया कि वह घर के बाहर सोए थे। सुबह जब उन्होंने बच्चों को जगाने की कोशिश की, तो कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा अंदर से बंद था, जिसके बाद उन्होंने शौचालय की छत से अंदर जाकर देखा तो कमरे में चारों बच्चों की लाशें पड़ी थीं और राजीव भी मृत अवस्था में था।

पुलिस कर रही जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में मानसिक तनाव और पारिवारिक कलह हत्या का कारण माना जा रहा है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

एसपी शाहजहांपुर राजेश द्विवेदी का बयान:

“प्रथम दृष्टया यह मामला पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव से जुड़ा लगता है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।”

 

Latest stories