Sunday, October 26, 2025
HomeNationalरूड़कीः 2 दिन से लापता सिंचाई विभाग के कर्मचारी का शव, कार्यालय...

रूड़कीः 2 दिन से लापता सिंचाई विभाग के कर्मचारी का शव, कार्यालय में मिलने से सनसनी

Date:

TN9 रूड़कीः उत्तराखंड सिंचाई विभाग के कर्मचारी का शव कार्यालय में ही मिलने से सनसनी फैल गई। बता दें कि दो दिन से लापता सिंचाई विभाग कर्मचारी का शव कार्यालय में फंदे से लटका मिला है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड सिंचाई विभाग में चौकीदारी की नौकरी करने वाले अर्जुन कश्यप का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सीढ़ियों की रेलिंग पर रस्सी से लटका हुआ मिला। 30 वर्षीय अर्जुन पुत्र मदन पाल सिंचाई परिकल्प संस्थान रुड़की में कार्यरत हैं। बुधवार रात दस बजे से सुबह छह बजे तक उनकी ड्यूटी कार्यालय में थी। लेकिन गुरुवार को वह घर नहीं पहुंचे। वहीं, दो दिन की कार्यालय में भी छुट्टी थी। परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं लग पाया। कार्यालय में उसका शव सीढ़ियों में लटका मिला। इसकी सूचना कार्यालय के किसी कर्मचारी ने उच्चाधिकारियों को दी। जिसके बाद परिजनों और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव फंदे से उतरवाया और पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

वहीं, इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया गया है कि मृतक दो बच्चों का पिता था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हालांकि अर्जुन के परिजन अन्य लोगों पर आरोप भी लगा रहे है। लेकिन, देखना होगा पुलिस जांच में क्या निकलकर सामने आता है।

Latest stories

Udham Singh Nagar: लावारिश पशु से टकराई बाइक, इलाज के दौरान सिडकुल कर्मी की मौत

रुद्रपुर। सड़कों पर घूम रहे लावारिश पशुओं का खतरा...

यूएस नगर में अलर्ट! 10 स्थानों पर फिर मिला डेंगू का लार्वा

रुद्रपुर। जिले में डेंगू का खतरा एक बार फिर...