Sunday, December 21, 2025
HomeCrimeखौफनाक वारदात: नशे में धुत पूर्व फौजी ने पत्नी-बेटे पर दरांती से...

खौफनाक वारदात: नशे में धुत पूर्व फौजी ने पत्नी-बेटे पर दरांती से हमला, गैस सिलेंडर खोलकर जलाने की कोशिश!

Date:

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– जिले से बड़ी खबर सामने आई है जहां एक पूर्व फौजी ने नशे में धुत होकर अपनी ही पत्नी और बेटे पर किया जानलेवा हमला कर दिया और फिर आरोपी फरार हो गया, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है

हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नशे में धुत पूर्व फौजी ने अपनी ही पत्नी और बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने पहले पत्नी के सिर पर दरांती से वार किया और जब बेटा बचाने आया, तो उसकी उंगलियां काट दीं। इसके बाद उसने गैस सिलेंडर खोलकर पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की।

पत्नी और बेटे पर ताबड़तोड़ हमला

पुलिस के अनुसार, नवाड़ सैलानी फतेहपुर मुखानी निवासी पूर्व फौजी अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता है। 23 फरवरी की रात जब उसकी पत्नी घर की सफाई कर रही थी, तभी आरोपी नशे की हालत में वहां पहुंचा। कुछ समझ पाती इससे पहले ही उसने दरांती से पत्नी के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

जब उसका बेटा मां को बचाने के लिए आया, तो आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया और दरांती से उसकी उंगलियां काट दीं। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़े।

गैस सिलेंडर खोल कर जिंदा जलाने की कोशिश

इतना ही नहीं, आरोपी ने गैस सिलेंडर खोलकर पूरे परिवार को जलाने की कोशिश की। लेकिन किसी तरह पत्नी और बच्चे भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुका था।

प्लॉट के विवाद में किया हमला

पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका पति शराब का आदी है और आए दिन उससे झगड़ा करता था। उसने पत्नी के नाम दर्ज एक प्लॉट को अपने नाम कराने का दबाव बनाया, लेकिन पत्नी इसके लिए तैयार नहीं थी। इसी विवाद के चलते आरोपी ने हमला किया।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना 

Latest stories

इंटरनेशनल टारवा आर्ट फेस्टिवल में छाई उत्तराखंड की सात्विका गोयल, जानिए खास वजह

देहरादून(उत्तराखंड): देहरादून की कलाकार सात्विका गोयल ने मोरक्को में...

हल्द्वानी में अतिक्रमण पर प्रशासन का सख्त एक्शन, ITI–कार्यशाला रोड पर चला बुलडोजर

हल्द्वानी में सड़क किनारे बढ़ते अतिक्रमण के खिलाफ नगर...

अल्मोड़ा में बेटी गीता देवी बनी ढाल, गुलदार के जबड़े से पिता को बचाया

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मानव-वन्यजीव संघर्ष लगातार...