Thursday, October 23, 2025
HomeHaridwar"मंत्री के बयान पर सियासी भूचाल, विरोध के बीच महिला से मारपीट!"

“मंत्री के बयान पर सियासी भूचाल, विरोध के बीच महिला से मारपीट!”

Date:

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– उत्तराखंड में संसदीय कार्य और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विवादित बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि, मंत्री ने अपने बयान पर खेद प्रकट कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद प्रदेश में विरोध-प्रदर्शन जारी है। इसी बीच ऋषिकेश में विरोध प्रदर्शन के दौरान एक महिला से हाथापाई का मामला सामने आया है।

दरअसल, विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के निजी आवास का घेराव करने जा रहे थे। इस दौरान एक महिला ने मंत्री की तस्वीर पर कालिख पोतने का विरोध किया, जिससे नाराज प्रदर्शनकारियों ने उसकी पिटाई कर दी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया।

पीड़ित महिला

“मैं सिर्फ यह कह रही थी कि जातिवाद और क्षेत्रवाद को मुद्दा बनाना सही नहीं है, लेकिन उन्होंने मुझ पर हमला कर दिया। मैं तो बस बाजार जा रही थी, मेरा इस घटना से कोई लेना-देना नहीं था।”

इस दौरान एक अन्य महिला को भी प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

ऋषिकेश वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार

“हमें पीड़ित महिला की शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है, और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।”

बता दें कि प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा सदन में दिए गए बयान के बाद से प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विरोध प्रदर्शन के बीच हिंसा की यह घटना प्रशासन के लिए नई चुनौती बन गई है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कदम उठाती है।

Latest stories

किच्छा: बछिया के साथ दुष्कर्म का आरोप, कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

उत्तराखंड के किच्छा में एक चौंकाने वाला मामला सामने...

सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

किच्छा। कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी रोड पर हिमालयन प्रोग्रेसिव...

स्वदेशी दीपावली मेले से बढ़ी रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा की लोकप्रियता

रुद्रपुर, उत्तराखंड का एक औद्योगिक और सांस्कृतिक केंद्र, इस...

सावधान: मिठास के पीछे छिपा खतरा, क्या धीमा जहर तो नहीं खा रहे आप?

रुद्रपुर। दीपावली जैसे त्योहारी सीजन में मिलावटखोर सक्रिय हो...