Monday, January 26, 2026
HomeBusinessGoogle Pay यूजर्स को बड़ा झटका! अब फ्री में नहीं कर पाएंगे...

Google Pay यूजर्स को बड़ा झटका! अब फ्री में नहीं कर पाएंगे पेमेंट, देना होगा अतिरिक्त शुल्क।

Date:

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- अगर आप Google Pay का इस्तेमाल बिजली, गैस या अन्य यूटिलिटी बिल भरने के लिए करते हैं, तो अब आपको ज्यादा भुगतान करना पड़ सकता है। Google Pay ने क्रेडिट और डेबिट कार्ड से किए गए बिल पेमेंट पर सुविधा शुल्क (Convenience Fee) लगाना शुरू कर दिया है।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Google Pay ने छोटे लेनदेन, खासकर गैस और बिजली के बिलों पर 0.5% से 1% तक का शुल्क लागू कर दिया है। यह शुल्क ट्रांजैक्शन अमाउंट पर निर्भर करेगा और इसके साथ GST भी जोड़ा जाएगा।

हालांकि, UPI से किए गए भुगतान पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। अगर आप क्रेडिट या डेबिट कार्ड से बिल भुगतान करते हैं, तो आपको प्रोसेसिंग फीस चुकानी होगी। खास बात यह है कि यह शुल्क Rupay कार्ड पर भी लागू होगा।

जब आप Google Pay से बिल भुगतान करेंगे, तो सुविधा शुल्क बिल राशि में जोड़ दिया जाएगा। यह शुल्क हर ट्रांजैक्शन पर अलग-अलग होगा। यदि आपका भुगतान फेल हो जाता है, तो यह शुल्क कुछ दिनों के भीतर वापस कर दिया जाएगा।

अगर आप अतिरिक्त शुल्क से बचना चाहते हैं, तो UPI का उपयोग करना सबसे अच्छा विकल्प होगा। Google Pay के अलावा, PhonePe और Paytm पहले से ही कार्ड पेमेंट पर चार्ज वसूलते हैं।

Latest stories

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा, विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने उत्तराखंड के...

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, ICC के फैसले पर जताई नाराज़गी

हैदराबाद: बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज्रुल ने...
Hacklink Hacklink Satış бэклинки casibom marsbahis hacklink market