Tuesday, January 27, 2026
Homehyderabad*"इस राज्य में लगा 'चिकन' पर बैन, वजह कर देगी हैरान! पढ़िए...

*”इस राज्य में लगा ‘चिकन’ पर बैन, वजह कर देगी हैरान! पढ़िए ये खास रिपोर्ट।*

Date:

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- नॉनवेज खाने के शौकीनों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। तेलंगाना के हैदराबाद में नेहरू जूलॉजिकल पार्क ने मांसाहारी जानवरों के लिए चिकन और अंडों की आपूर्ति पर रोक लगा दी है। यह फैसला पड़ोसी राज्यों में संदिग्ध एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) के मामलों को देखते हुए लिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

तेलंगाना के आसपास के राज्यों, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में हाल ही में बड़ी संख्या में मुर्गियों की मौत हुई है। इसे देखते हुए चिड़ियाघर प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए बाघ, शेर, तेंदुआ और जगुआर जैसे मांसाहारी जानवरों को चिकन और अंडों की सप्लाई बंद कर दी है।

अब क्या खा रहे हैं जानवर?

अब इन जानवरों को ‘मटन’, ‘बीफ’ और ‘पोर्क’ दिया जा रहा है ताकि उनके आहार में कोई बाधा न आए।

380 एकड़ में फैला चिड़ियाघर

नेहरू जूलॉजिकल पार्क 380 एकड़ में फैला हुआ है और यहां विभिन्न प्रकार के जानवर, उभयचर और पक्षी रहते हैं। प्रशासन ने बताया कि राज्य की सीमाओं पर बीमार पक्षियों के ट्रांसपोर्ट पर रोक लगाई गई है और जैव-सुरक्षा उपायों को मजबूत किया गया है।

क्या है एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू)?

बर्ड फ्लू एक वायरल संक्रमण है, जो खासतौर पर पक्षियों को प्रभावित करता है। यह जंगली और पालतू पक्षियों में तेजी से फैल सकता है और कुछ मामलों में इंसानों को भी संक्रमित कर सकता है।

एच5एन1 वायरस के लक्षण:

  • बुखार
  • खांसी
  • गले में खराश
  • मांसपेशियों में दर्द
  • सांस लेने में तकलीफ

हालांकि, इंसानों में इसका संक्रमण दुर्लभ होता है, लेकिन यह गंभीर बीमारी और कई मामलों में खतरनाक साबित हो सकता है, सरकार और चिड़ियाघर प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध मामले की सूचना देने की अपील की है।

Latest stories

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा, विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने उत्तराखंड के...

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, ICC के फैसले पर जताई नाराज़गी

हैदराबाद: बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज्रुल ने...
Hacklink Hacklink Satış бэклинки casibom marsbahis hacklink market