Friday, October 24, 2025
HomeDelhiBig Breaking" दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की वापसी, पूर्व मुख्यमंत्री...

Big Breaking” दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की वापसी, पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल और मनीष सिसोदिया चुनाव हारे।

Date:

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– दिल्ली में 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी सत्ता में वापसी करने जा रही है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में बीजेपी 48 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

दिल्ली चुनावों में इस बार आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दोनों ही चुनाव हार चुके हैं। वहीं, मुख्यमंत्री आतिशी, दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की सीटों पर भी हार का खतरा मंडरा रहा है।

इस बार के चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन फिर निराशाजनक रहा है और वह लगातार तीसरी बार खाता तक नहीं खोल पाई है, चुनाव आयोग के अनुसार, इस बार 5 फरवरी को 60.54% मतदान हुआ था। मतगणना के लिए दिल्ली के 11 जिलों में 19 केंद्र बनाए गए थे।

तो 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में बीजेपी की वापसी हो रही है। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया जैसे बड़े नेताओं की हार से आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। अब देखने वाली बात होगी कि नई सरकार क्या बदलाव लाती है। सभी 70 सीटों के नतीजे आप results.eci.gov.in पर देख सकते हैं।

रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना 

Latest stories

सदमे पर सदमा! तीन दिनों में एक-एक करके 3 दोस्तों ने की आत्महत्या

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के अब्दुल्लापुरमेट मंडल के कोहेड़ा...

बाइक शोरूम में लगी भीषण आग, 30 बाइकें और स्पेयर पार्ट्स जलकर खाक; लाखों का नुकसान

काशीपुर रोड स्थित फ्लाईओवर के पास दशमेश टीवीएस बाइक...

किच्छा: बछिया के साथ दुष्कर्म का आरोप, कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज

उत्तराखंड के किच्छा में एक चौंकाने वाला मामला सामने...

सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

किच्छा। कोतवाली क्षेत्र के हल्द्वानी रोड पर हिमालयन प्रोग्रेसिव...