Monday, January 26, 2026
HomeBusinessHDFC बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर: इस दिन को कुछ...

HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर: इस दिन को कुछ घंटों के लिए UPI सेवा रहेगी बंद।

Date:

ख़बर पड़ताल ब्यूरो। अगर आप 8 फरवरी को देर रात UPI से पेमेंट करने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि उसकी UPI सेवाएं कुछ घंटों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगी।

कब बंद रहेगी UPI सेवा?

एचडीएफसी बैंक के अनुसार, 8 फरवरी 2025 को रात 12:00 बजे से सुबह 3:00 बजे तक (यानि 7 फरवरी की आधी रात से) UPI सेवाएं प्रभावित रहेंगी।

किन सेवाओं पर पड़ेगा असर?

  • इस दौरान HDFC बैंक की निम्नलिखित सेवाएं काम नहीं करेंगी:
  • चालू और बचत खाता से जुड़े UPI ट्रांजेक्शन
  • रुपे क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले पेमेंट
  • HDFC बैंक की मोबाइल बैंकिंग ऐप और UPI आधारित थर्ड-पार्टी ऐप्स
  • HDFC बैंक से होने वाले मर्चेंट UPI ट्रांजेक्शन

क्यों हो रही है यह दिक्कत?

बैंक के अनुसार, यह शटडाउन सिस्टम मेंटेनेंस और अपग्रेडेशन के कारण हो रहा है। आमतौर पर बैंक रात के समय ही इस तरह के कार्य करते हैं, ताकि ग्राहकों को कम से कम असुविधा हो।

क्या करें ग्राहक?

जो लोग इस दौरान ट्रैवल कर रहे हैं या रात में डिजिटल पेमेंट की जरूरत पड़ सकती है, वे पहले से कुछ कैश साथ रखें। इसके अलावा, किसी अन्य बैंक के UPI को भी एक्टिव कर सकते हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर पेमेंट किया जा सके।

HDFC बैंक ने ग्राहकों से अनुरोध किया है कि वे इस डाउनटाइम को ध्यान में रखते हुए पहले से जरूरी बैंकिंग कार्य निपटा लें।

Latest stories

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा, विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने उत्तराखंड के...

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, ICC के फैसले पर जताई नाराज़गी

हैदराबाद: बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज्रुल ने...
Hacklink Hacklink Satış бэклинки casibom marsbahis hacklink market