किच्छा। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) किच्छा का निरीक्षण किया और अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अस्पताल परिसर का विस्तृत दौरा कर कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुलदीप सिंह यादव से मुलाकात की और पाई गई कमियों को जल्द सुधारने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान शुक्ला ने अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्टाफ की कमी सहित कई मुद्दों पर गहराई से जानकारी ली। उन्होंने इलाज के लिए पहुंचे मरीजों से बातचीत कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया।
डॉ. यादव ने पूर्व विधायक को बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में सर्जन, नर्सिंग स्टाफ और विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी है और इसके समाधान के लिए शासन स्तर पर कार्रवाई की आवश्यकता है।
इन समस्याओं की गंभीरता को देखते हुए राजेश शुक्ला ने मौके से ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. के.के. अग्रवाल से फोन पर संपर्क कर आवश्यक स्टाफ की तत्काल तैनाती की मांग की। सीएमओ ने आश्वासन दिया कि सितारगंज में तैनात किए जा रहे सर्जन को सप्ताह में तीन दिन किच्छा सीएचसी में सेवा देने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही, नौ नर्सिंग स्टाफ और छह संविदा डॉक्टरों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
पूर्व विधायक शुक्ला ने भरोसा जताया कि नई नियुक्तियों के बाद मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी और अस्पताल की सेवाओं में सुधार होगा।
निरीक्षण के दौरान मंडल अध्यक्ष गोल्डी गोराया, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनमोहन सक्सेना, वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मराज जायसवाल, संदीप अरोड़ा, सुरेंद्र चौधरी, संजीव खन्ना, मूलचंद राठौर, कविता मान, प्रकाश पंत, चंदन जायसवाल, श्याम सुंदर बिष्ट, देवेंद्र शर्मा, अमरनाथ कश्यप, सुनीता गंगवार सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।