Sunday, July 6, 2025
HomeLocal"NH 74 पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उत्तरांचल मुस्लिम यूथ मोर्चा...

“NH 74 पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उत्तरांचल मुस्लिम यूथ मोर्चा ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन”

Date:

NH 74 नेशनल हाइवे पर प्रतिदिन मार्ग दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु पर उत्तरांचल मुस्लिम यूथ मोर्चा के अध्यक्ष दानिश इकबाल अहमद के नेतृत्व में दर्जनों नागरिकों ने उपजिलाधिकारी श्री कौशतुब मिश्रा जी से उनके कैंप कार्यालय पर मुलाकात की और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उचित कार्यवाही करने के लिए एक ज्ञापन दिया।

दानिश इकबाल ने ज्ञापन देते हुए कहा कि दरऊ चौक से पुलभट्टा फ्लाईओवर तक एक्सीडेंट का वेंडिंग जोन बन गया है लेकिन NH प्रशासन की कान पे जू नहीं रेंग रही है वो लापरवाही की नींद सो रहे हैं।

ज्ञापन देने वालो में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष खालिद इकबाल ,अहमद वसीम ,अहमद जावेद मलिक ,इशाकत अली, डॉक्टर जफर अंसारी ,अज़हर मलिक, शहादत अली, विशारत अली, यूसुफ अंसारी, जावेद खान, हाजी अबरार खान, तन्नू कुरैशी ,मोनिश, तारिक मलिक ,जीशान खान, जाकिर सैफी ,काशिफ, राशिद हुसैन उपस्थित थे।

Latest stories

अरविंद केजरीवाल का कांग्रेस पर बड़ा हमला, ‘इंडिया गठबंधन सिर्फ…’

गुजरात की विसावदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में आम...