Saturday, July 5, 2025
HomeLocalशेखर जैसवाल का भजन "तू माता माता" पूर्व विधायक राजेश शुक्ला द्वारा...

शेखर जैसवाल का भजन “तू माता माता” पूर्व विधायक राजेश शुक्ला द्वारा रिलीज

Date:

28 मार्च, 2025 (अपडेट: 3 अप्रैल, 2025)
प्रसिद्ध गीतकार और भजन गायक शेखर जैसवाल का नवीनतम भक्ति भजन “मैं बालक, तू माता” नवरात्रि के शुभ अवसर पर रिलीज किया गया। यह भक्ति गीत टुडे न्यूज़ 9 के स्टूडियो में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के द्वारा रिलीज किया गया।
नैनीताल जिले के लालकुआँ में रहने वाले भजन गायक शेखर जायसवाल, जिनके यूट्यूब पे 2.4 मिलियन सब्स्क्राइबर हैं। जिनका नया भजन नवरात्र पर रिलीज़ हो गया है। जिसका शीर्षक है ‘मैं बालक तू माता’ इस भजन के माध्यम से उन्होंने ‘माँ’ के अदभुत रूप, प्रेम, तप और तपस्या को उजागर करने की कोशिश की है। माँ का दर्जा अनमोल है, लेकिन आज के युग में समाज माँ को वो सम्मान नहीं दे रहा है। जिसकी वो हकदार है। इसी दर्द को शेखर जायसवाल ने भजन के माध्यम से उकेरा है। 
भक्तिगीत को रिलीज करने के उपरांत पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा, “हमारे पड़ोस की बहुत बड़ी हस्ती, शेखर जैसवाल ने बहुत मधुर कंठ से माता की आराधना की है। मैं आशा करता हूँ कि शेखर जैसवाल के फॉलोअर्स और अधिक बढ़ें और वे दिन दुगनी, रात चौगनी तरक्की करें।” वहीं, शेखर जैसवाल ने भावुक होकर कहा, “मैं आदरणीय राजेश शुक्ला जी का बहुत आभार व्यक्त करता हूँ और धन्यवाद देता हूँ, जिनके करकमलों द्वारा आज मेरा भक्ति गीत ‘तू माता माता’ रिलीज किया गया।
@MrShekharjaiswal का नया भजन @TodayNews9hindi के स्टूडियो मे लॉन्च

यह भजन नवरात्रि उत्सव में भक्ति और संगीत का अनूठा संगम लेकर आया है और श्रोताओं के दिलों को छूने के लिए तैयार है।
रिलीज के दौरान सोनू अरोड़ा, टुडे न्यूज़ 9 के मालिक मोनिस मलिक, डिजिडैश एकेडमी के मालिक दानिश मलिक, अभिषेक तिवारी और सौम्या जैसवाल मौजूद रहे।

Latest stories

अरविंद केजरीवाल का कांग्रेस पर बड़ा हमला, ‘इंडिया गठबंधन सिर्फ…’

गुजरात की विसावदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में आम...