रुद्रपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसों ने कोहराम मचा दिया। किच्छा और पुलभट्टा थाना क्षेत्रों में हुए इन हादसों में एक दंपति समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
किच्छा में तेज रफ्तार डंपर ने छीनी दंपति की जिंदगी
किच्छा कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार दंपति को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक उमा और मोहन सिंह शांतिपुर नंबर 3 के रहने वाले थे और दरऊ रोड से किच्छा की ओर जा रहे थे। तभी तेज गति से आ रहे डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी चालक फरार हो गया।
राहगीरों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलभट्टा में टाटा एस और ई-रिक्शा की टक्कर, एक की मौत, चार घायल
पुलभट्टा थाना क्षेत्र के शंकर फार्म के पास एक टाटा एस गाड़ी ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर एक बाइक से जा टकराया। हादसे में बाइक सवार अंबा प्रसाद (निवासी बहेड़ी) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गिरीश समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को किच्छा अस्पताल ले जाया गया, जहां ई-रिक्शा चालक नन्हे शाह की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों का इलाज जारी है।
पुलिस दोनों हादसों की जांच कर रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।