Monday, January 26, 2026
HomeNationalउत्तराखंड: पंचायत घरों के निर्माण को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, सीएम...

उत्तराखंड: पंचायत घरों के निर्माण को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, सीएम के निर्देश, भेजा गया दोगुनी धनराशि का प्रस्ताव

Date:

प्रदेश में पंचायत घरों के निर्माण को गति देने के लिए राज्य सरकार बड़ी पहल करने जा रही है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पंचायत विभाग ने पंचायत घरों के लिए दी जाने वाली राज्यांश धनराशि को दोगुना करने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। वित्त विभाग से मंजूरी मिलने के बाद यह प्रस्ताव कैबिनेट में पेश किया जाएगा।

Now the government will give double the amount for the construction of Panchayat houses Uttarakhand news

वर्तमान में राज्य सरकार पंचायत घरों के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की सहायता देती है, जबकि केंद्र सरकार की ओर से 20 लाख रुपये उपलब्ध कराए जाते हैं। कम राज्यांश के चलते कई स्थानों पर पंचायत भवनों का निर्माण कार्य बाधित हो रहा है।

पंचायती राज विभाग के उप निदेशक मनोज कुमार तिवारी के अनुसार केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्यांश को भी 20 लाख रुपये किए जाने का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया है। इसका उद्देश्य पंचायत भवनों के निर्माण में आ रही वित्तीय अड़चनों को दूर करना है।

गौरतलब है कि राज्य गठन के 25 वर्ष बाद भी प्रदेश की 803 ग्राम पंचायतों में अब तक पंचायत घर नहीं बन पाए हैं। विभाग के अनुसार राज्य में कुल 1300 से अधिक पंचायत घरों का निर्माण किया जाना है। इनमें से कई पंचायतों में भवन पूरी तरह से अनुपलब्ध हैं, जबकि कुछ स्थानों पर पंचायत भवन जर्जर हालत में हैं।

इस संबंध में सभी जिला पंचायत राज अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई है, ताकि पंचायत घरों के निर्माण की वास्तविक स्थिति का आकलन कर जल्द कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

Latest stories

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा, विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने उत्तराखंड के...

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, ICC के फैसले पर जताई नाराज़गी

हैदराबाद: बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज्रुल ने...
Hacklink Hacklink Satış бэклинки casibom marsbahis hacklink market