Monday, January 26, 2026
HomeNationalउत्तराखंड: किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे ने खुद रची थी...

उत्तराखंड: किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे ने खुद रची थी हमले की साजिश, जानिए पूरा मामला…

Date:

रुद्रपुर: पूर्व कैबिनेट मंत्री और किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे पर हुए कथित हमले के मामले में बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। विधायक तिलक राज बेहड़ ने स्वयं मीडिया के सामने आकर बताया कि उनके बेटे सौरभ राज बेहड़ ने ही अपने ऊपर हमला करवाया था। इस पूरे मामले में सौरभ का साथ उसके पार्षद मित्र इंद्र ने दिया था। इस खुलासे के बाद तिलक राज बेहड़ ने सार्वजनिक रूप से समाज, पार्टी और शुभचिंतकों से माफी मांगी है।

Etv Bharat

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि उन्हें इस मामले को लेकर रात से ही कुछ संकेत मिल रहे थे और सुबह होते-होते पूरी सच्चाई सामने आ गई। उन्होंने बताया कि सौरभ राज बेहड़ ने अपने दोस्त इंद्र के साथ मिलकर खुद पर हमला करवाने की साजिश रची थी। इंद्र का परिवार भी सुबह उनसे मिलने पहुंचा था और उसी दौरान पूरे घटनाक्रम की जानकारी सामने आई।

तिलक राज बेहड़ ने कहा कि यदि इंद्र या किसी अन्य ने समय रहते उन्हें या गौरव को इस साजिश की जानकारी दे दी होती, तो यह नौबत नहीं आती। उन्होंने कहा कि इस घटना से उनकी सामाजिक और राजनीतिक छवि को गहरा आघात पहुंचा है।
उन्होंने कहा, “सौरभ ने जो किया, उसके लिए मैं पूरे समाज, अपनी पार्टी और सभी शुभचिंतकों से माफी चाहता हूं, चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल से हों।”

विधायक ने यह भी कहा कि पुलिस ने जांच के दौरान जिन लोगों से संदेह के आधार पर पूछताछ की, उनके परिवारों से भी वे क्षमा मांगते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से लेकर पार्टी के शीर्ष नेताओं तक ने उन्हें इस मामले में सहानुभूति दी थी, लेकिन उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि सच्चाई कुछ और ही निकलेगी।

तिलक राज बेहड़ के अनुसार, उनके बेटे सौरभ के अपनी पत्नी के साथ कुछ घरेलू विवाद चल रहे थे। यदि सौरभ ने समय रहते उनसे इस बारे में बात की होती, तो वे कोई समाधान निकाल सकते थे। उन्होंने कहा कि शादी के बाद ही सौरभ को अलग कर दिया गया था और उसका जो भी हक था, वह पहले ही दिया जा चुका था।

भावुक होते हुए विधायक ने कहा कि सौरभ ने उन्हें किडनी दान की थी, इसी वजह से उनके बीच भावनात्मक जुड़ाव था और सौरभ का घर आना-जाना बना रहता था। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम के बाद वे उससे अपने सभी रिश्ते समाप्त कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “उसने समाज में मेरी छवि को नुकसान पहुंचाया है। यह अपराध माफी योग्य नहीं है।”

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तिलक राज बेहड़ भावुक हो गए और फूट-फूटकर रो पड़े। उन्होंने कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि उनके साथ ऐसा क्यों हुआ।
उन्होंने कहा, “शायद मेरे किसी कर्म की सजा मुझे मिल रही है। मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता, बस माफी मांगता हूं और पुलिस का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने कड़ी मेहनत से इस मामले की सच्चाई सामने लाई।”

गौरतलब है कि बीते दिनों सौरभ बेहड़ पर कथित तौर पर जानलेवा हमले की खबर सामने आई थी। सौरभ ने दावा किया था कि नकाबपोश तीन बदमाशों ने उस पर हमला किया है, जिसके बाद उन्हें रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई थी और पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। अब जांच में सामने आई सच्चाई ने न सिर्फ पुलिस बल्कि आम लोगों को भी चौंका दिया है।

Latest stories

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा, विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने उत्तराखंड के...

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, ICC के फैसले पर जताई नाराज़गी

हैदराबाद: बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज्रुल ने...
Hacklink Hacklink Satış бэклинки casibom marsbahis hacklink market