सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण की जांच कर रही विशेष जांच टीम (SIT) ने मामले में अहम कदम उठाते हुए तीन दरोगा और एक अपर सहायक दरोगा को नोटिस जारी किया है। एसआईटी इन सभी से प्रकरण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ करेगी। इसके साथ ही कथित धोखाधड़ी मामले की जांच के तहत कई बैंकों को भी नोटिस भेजे गए हैं, ताकि बैंक खातों में हुए करोड़ों रुपये के लेनदेन की सच्चाई सामने लाई जा सके।

पुलिस प्रवक्ता एवं आईजी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि एसआईटी बीते चार दिनों से मामले की गहन जांच कर रही है और अब तक कई स्तरों पर पड़ताल की जा चुकी है। आत्महत्या से संबंधित मुकदमे को आईटीआई थाना क्षेत्र से स्थानांतरित कर काठगोदाम थाने में ट्रांसफर कर दिया गया है। जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी कब्जे में लिए गए हैं, जिनका बारीकी से परीक्षण कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस प्रकरण से जुड़े सोशल मीडिया पर सामने आए तथ्यों और आरोपों की भी अलग से जांच की जा रही है। वहीं, एसआई कुंदन सिंह रौतेला की कथित एसीआर वायरल होने के मामले में एसटीएफ कुमाऊं यूनिट ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, पूरे मामले में आत्महत्या के साथ-साथ बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी के आरोप भी सामने आए हैं, जिसमें करोड़ों रुपये के लेनदेन की आशंका जताई जा रही है। इसी कड़ी में सुखवंत सिंह और दूसरे पक्ष से जुड़े बैंक खातों की जांच की जा रही है। इसके लिए संबंधित बैंकों को नोटिस जारी किए गए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से जांच की जा रही है और एसआईटी जल्द ही जांच के नतीजे तक पहुंचने की दिशा में आगे बढ़ रही है।





