हरिद्वार/ऋषिकेश: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बुधवार से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं। उनके प्रस्तावित कार्यक्रमों को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। किसी भी प्रकार की चूक से बचने के लिए हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन में वीवीआईपी ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को विशेष ब्रीफिंग दी गई।

अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री की सुरक्षा में विभिन्न जिलों से आए 700 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सभी को मुस्तैदी, सतर्कता और अनुशासन के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं।
कार्यक्रम के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह 21 जनवरी को ऋषिकेश स्थित गीता भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद 22 जनवरी को वे हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ में अस्पताल का उद्घाटन करेंगे और उसी दिन शांतिकुंज द्वारा आयोजित शताब्दी समारोह में भी शिरकत करेंगे।
ट्रैफिक प्लान लागू
गृह मंत्री के दौरे को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार और ऋषिकेश के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है, ताकि आम जनता को न्यूनतम असुविधा हो।
-
21 जनवरी दोपहर 3 बजे से और 22 जनवरी सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक दिल्ली से हरिद्वार आने वाला यातायात नगला इमरती से डायवर्ट होकर लक्सर मार्ग से भेजा जाएगा।
-
नजीबाबाद से हरिद्वार होते हुए देहरादून जाने वाले हल्के वाहन चीला मार्ग से गुजरेंगे।
-
दिल्ली से देहरादून जाने वाला यातायात रुड़की–मोहंड मार्ग से भेजा जाएगा।
-
ऋषिकेश से दिल्ली जाने वाले वाहन नेपाली तिराहा से देहरादून–मोहंड होकर जाएंगे।
-
सहारनपुर–भगवानपुर–धनौरी से हरिद्वार आने वाला यातायात बीएचईएल तिराहा से शिवालिक नगर मध्य मार्ग से प्रवेश करेगा।
-
हरिद्वार से नजीबाबाद–बिजनौर जाने वाले वाहन सिंहद्वार–लक्सर–बालावाली मार्ग से जाएंगे।
नो एंट्री और भारी वाहनों पर रोक
21 जनवरी को वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान पतंजलि योगपीठ फेज-1 व फेज-2, गायत्री योगपीठ शांतिकुंज, बैरागी कैंप शताब्दी समारोह स्थल और गुरुकुल कांगड़ी हेलीपैड क्षेत्र में नो एंट्री रहेगी। साथ ही 20, 21 और 22 जनवरी को सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक हरिद्वार शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। बाहरी राज्यों से आने वाले भारी वाहनों को हरिद्वार सीमा पर ही रोक दिया जाएगा।
स्वर्गाश्रम क्षेत्र रहेगा छावनी में तब्दील
21 जनवरी को गीता भवन में आयोजित कल्याण शताब्दी समारोह के मद्देनज़र पौड़ी जनपद का स्वर्गाश्रम क्षेत्र पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील रहेगा।
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने वीवीआईपी ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा और सभी कर्मियों को समय से अपने ड्यूटी पॉइंट संभालने के आदेश दिए गए हैं।
आईजी ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह 21 जनवरी को शाम करीब तीन बजे एमआई-17 हेलीकॉप्टर से जानकी पुल के निकट हेलीपैड पर पहुंचेंगे। वहां से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वे कार्यक्रम स्थल जाएंगे। लगभग तीन घंटे कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे सड़क मार्ग से हरिद्वार के शांतिकुंज पहुंचेंगे। इस दौरान दोपहर 12 बजे से क्षेत्र को जीरो जोन घोषित किया जाएगा और जानकी झूला पर आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है, होटल और आसपास के क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है तथा संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।





