Tuesday, January 27, 2026
HomeNationalउत्तराखंड: किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे पर नकाबपोशों...

उत्तराखंड: किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे पर नकाबपोशों ने किया जानलेवा हमला, CM धामी ने दिए जांच के आदेश

Date:

किच्छा: कांग्रेस विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ के बेटे सौरभ राज बेहड़ पर रविवार को जानलेवा हमला किया गया. तीन नकाबपोश हमलावरों ने लाठी और लोहे की रॉड से सौरभ पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है.

May be an image of hospital

पुलिस के मुताबिक, सौरभ रविवार शाम आवास विकास क्षेत्र में स्थित पुलिस चौकी जाने के लिए घर से निकले थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन पर अचानक हमला कर दिया और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए.

घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक तिलक राज बेहड़ से फोन पर बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली और घटना की निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए. पुलिस प्रशासन ने बताया कि सौरभ की हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है.

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में समर्थक अस्पताल पहुंच गए. अस्पताल परिसर में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

विधायक तिलक राज बेहड़ ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि समझौते के बहाने उनके बेटे को पुलिस चौकी बुलाया गया और इसके बाद उस पर सुनियोजित हमला किया गया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और हमलावरों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.

Latest stories

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा, विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने उत्तराखंड के...

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, ICC के फैसले पर जताई नाराज़गी

हैदराबाद: बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज्रुल ने...
Hacklink Hacklink Satış бэклинки casibom marsbahis hacklink market