Tuesday, January 27, 2026
HomeNationalउत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार खाई में गिरी; युवक...

उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार खाई में गिरी; युवक की मौत

Date:

चमोली: जिले के नंदप्रयाग–नंदानगर मोटर मार्ग पर सेरा गांव के पास रविवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया. नंदानगर से नंदप्रयाग की ओर जा रही एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

Chamoli road acciden

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों के साथ पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सेरा गांव निवासी 26 वर्षीय सुरेंद्र सिंह पुत्र हिम्मत सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सुरेंद्र सिंह नंदानगर बाजार से अपने गांव लौट रहे थे.

पुलिस के मुताबिक, रविवार देर शाम मनीष कुमार द्वारा थाना नंदानगर को सूचना दी गई कि जाखणी, नंदानगर क्षेत्र में एक टैक्सी वाहन सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गया है. सूचना मिलते ही थाना नंदानगर की पुलिस टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई. घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा गया कि वाहन संख्या UK11 TA 3251 सड़क से नीचे खाई में गिरा हुआ था और चालक भी खाई में पड़ा था.

पुलिस टीम ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाते हुए चालक को खाई से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने सहित आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. हाल ही में मसूरी के कैंपटी फॉल क्षेत्र में भी एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं रविवार दोपहर हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर कटारपुर गांव के पास कार और ई-रिक्शा की भीषण टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में जारी है.

Latest stories

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा, विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने उत्तराखंड के...

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, ICC के फैसले पर जताई नाराज़गी

हैदराबाद: बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज्रुल ने...
Hacklink Hacklink Satış бэклинки casibom marsbahis hacklink market