देहरादून: प्रसिद्ध वन अनुसंधान संस्थान (FRI) में आने वाले पर्यटकों के लिए अस्थायी रूप से बुरी खबर है। संस्थान प्रबंधन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए आम पर्यटकों के एफआरआई परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी है।
![]()
प्रबंधन द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि अगले आदेश तक आम पर्यटक संस्थान के ऐतिहासिक भवन और संग्रहालय का दीदार नहीं कर पाएंगे। सर्कुलर में स्पष्ट किया गया है कि यह रोक पूरी तरह अस्थायी है और सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा के बाद स्थिति पर फिर विचार किया जाएगा। हालांकि, सुरक्षा कारणों की विस्तृत जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है, जिससे चर्चा और अटकलें तेज हो गई हैं।
संस्थान ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन लोगों को पहले से अनुमति मिली है, जैसे शैक्षणिक भ्रमण पर आने वाले छात्र या संस्थान से जुड़े शोधकर्ता, उन्हें प्रवेश की अनुमति रहेगी। इसके अलावा सुबह और शाम नियमित भ्रमण करने वालों को विशेष अनुमति के साथ आने-जाने की छूट दी जाएगी। फिलहाल यह रोक सिर्फ आम पर्यटकों पर लागू होगी।
![]()
एफआरआई देश का एक प्रतिष्ठित संस्थान है, जिसकी ब्रिटिश कालीन ऐतिहासिक इमारत, विशाल लॉन और संग्रहालय पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। प्रतिदिन औसतन 300 से 800 पर्यटक यहां पहुंचते हैं।
इस आदेश को संस्थान के कुलसचिव विकास राणा की ओर से जारी किया गया है। इससे पहले भी समय-समय पर विभिन्न कारणों से एफआरआई में प्रवेश पर पाबंदियां लगती रही हैं, लेकिन इस बार किसी ठोस वजह का जिक्र नहीं किया गया है।
पर्यटक उम्मीद कर रहे हैं कि सुरक्षा समीक्षा पूरी होने के बाद जल्द ही एफआरआई को दोबारा आम लोगों के लिए खोला जाएगा। देहरादून आने वाले सैलानियों के लिए यह एक प्रमुख आकर्षण स्थल है और इसके बंद होने से उनकी यात्रा अधूरी रह सकती है।





