Tuesday, January 27, 2026
HomeNationalसजा सुनते ही कोर्ट से चकमा देकर फरार हो गया था मुजरिम,...

सजा सुनते ही कोर्ट से चकमा देकर फरार हो गया था मुजरिम, पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार

Date:

रुड़की/हरिद्वार: हरिद्वार जिले की रुड़की कोर्ट से फरार हुआ दोषी नीरज गोस्वामी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी कोर्ट से सजा सुनाए जाने के तुरंत बाद फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी। इस घटना के चलते हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने कोर्ट मोहर्रिर महिला कांस्टेबल को निलंबित कर दिया।

गंगनहर कोतवाली पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर नीरज गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी, जो ग्राम रहमतपुर थाना पिरान कलियर का निवासी है, कोर्ट परिसर से भाग गया था, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर फरार दोषी की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया था।

पुलिस टीमों ने संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी और तकनीकी सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी का लोकेशन ट्रेस कर रुड़की रेलवे स्टेशन से उसे दबोच लिया। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पुनः न्यायालय में पेश किया जाएगा।

नीरज गोस्वामी धारा 138 NI ACT के तहत पेशी पर न्यायालय में मौजूद था। उसके खिलाफ रुड़की कोर्ट में लंबे समय से वाद चल रहा था। 16 जनवरी को अदालत ने उसे एक साल के कारावास की सजा सुनाई और पुलिस अभिरक्षा में सौंपा, लेकिन कुछ ही देर बाद आरोपी कोर्ट मुहर्रिर की कस्टडी से फरार हो गया।

इस घटना ने न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी मचा दी और कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। एसएसपी हरिद्वार ने मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए कोर्ट मोहर्रिर को निलंबित कर दिया, क्योंकि आरोपी की फरारी उसकी अभिरक्षा में हुई थी।

Latest stories

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा, विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने उत्तराखंड के...

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, ICC के फैसले पर जताई नाराज़गी

हैदराबाद: बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज्रुल ने...
Hacklink Hacklink Satış бэклинки casibom marsbahis hacklink market