Tuesday, January 27, 2026
HomeNationalपीएम मोदी का आज से बंगाल-असम दौरा, करोड़ों की परियोजनाओं की देंगे...

पीएम मोदी का आज से बंगाल-असम दौरा, करोड़ों की परियोजनाओं की देंगे सौगात

Date:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार और रविवार को पश्चिम बंगाल और असम के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे दोनों राज्यों में विभिन्न विकास कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और हजारों करोड़ रुपये की रेल, सड़क और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब 1.45 बजे पश्चिम बंगाल के मालदा में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में 3,250 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसी कार्यक्रम के दौरान वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें न्यू जलपाईगुड़ी–नागरकोइल, न्यू जलपाईगुड़ी–तिरुचिरापल्ली, अलीपुरद्वार–एसएमवीटी बंगलूरू और अलीपुरद्वार–मुंबई (पनवेल) अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।

इसके बाद प्रधानमंत्री शाम करीब 6 बजे असम के गुवाहाटी स्थित सरुसजाई स्टेडियम में आयोजित पारंपरिक बोडो सांस्कृतिक कार्यक्रम बागुरुम्बा में भाग लेंगे। यह आयोजन बोडो समुदाय की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को समर्पित होगा।

रविवार को प्रधानमंत्री असम के नागांव जिले के कालियाबोर में 6,950 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का भूमि पूजन करेंगे। 86 किलोमीटर लंबी यह परियोजना पर्यावरण-संवेदनशील राष्ट्रीय राजमार्ग पहल है, जिसमें काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से गुजरने वाला 35 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड वन्यजीव कॉरिडोर और 21 किलोमीटर का बाईपास खंड शामिल है। इसी अवसर पर पीएम दो और नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

रविवार को ही प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के सिंगूर पहुंचेंगे, जहां वे करीब 830 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

बंगाल से कई रेल परियोजनाओं को मिलेगा गति

प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल से एलएचबी कोचों से सुसज्जित दो नई ट्रेन सेवाओं—राधिकापुर-एसएमवीटी बंगलूरू एक्सप्रेस और बालुरघाट-एसएमवीटी बंगलूरू एक्सप्रेस—को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही वे राज्य में चार प्रमुख रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिनमें बालुरघाट-हिली नई रेल लाइन, न्यू जलपाईगुड़ी में अत्याधुनिक माल ढुलाई रखरखाव सुविधा, सिलीगुड़ी लोको शेड का उन्नयन और जलपाईगुड़ी जिले में वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव ढांचे का आधुनिकीकरण शामिल है।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री दो और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों—गुवाहाटी (कामाख्या)-रोहतक और डिब्रूगढ़-लखनऊ (गोमती नगर) अमृत भारत एक्सप्रेस—को हरी झंडी दिखाएंगे। इन नई सेवाओं से पूर्वोत्तर और उत्तरी भारत के बीच रेल संपर्क और मजबूत होगा, जिससे यात्रियों को सुरक्षित, तेज और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा।

Latest stories

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा, विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने उत्तराखंड के...

टी20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश ने भारत में खेलने से किया इनकार, ICC के फैसले पर जताई नाराज़गी

हैदराबाद: बांग्लादेश सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नज्रुल ने...
Hacklink Hacklink Satış бэклинки casibom marsbahis hacklink market